PCS Jyoti Maurya Alok Maurya: उत्तर प्रदेश सरकार की अधिकारी ज्योति मौर्य अपने पति आलोक से विवाद को लेकर लगातार खबरों में हैं. इस मामले पर अब तक लगभग खामोश रहने वाली पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य ने कहा है कि आलोक के पास उसकी प्राइवेट तस्वीरें हैं और उन्हें डर है कि वो उन्हें लीक और वायरल कर सकता है.
Trending Photos
SDM Jyoti Maurya Manish Dubey Case: पीसीएस ज्योति मौर्य (PCS Jyoti Maurya), आलोक मौर्य (Alok Maurya) और होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे (Manish Dubey) के कथित प्रेम त्रिकोण में अब नया ट्विस्ट आ गया है. दरअसल इस मामले में अबतक लगभग खामोश रही ज्योति मौर्य का आरोप है कि उसके पति आलोक मौर्य पर उसकी प्राइवेट तस्वीरें हैं, जिसे वो वायरल कर सकता है. एक मीडिया हाउस से बात करते हुए ज्योति ने कहा कि उसके पति आलोक मौर्य ने उसका व्हाट्सएप अकाउंट हैक किया था, जिसमें उनकी कुछ प्राइवेट फोटोज (Jyoti Maurya Photos) हैं. इसके साथ ही आलोक के पास उनके कुछ सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स हैं, जिसका वो गलत इस्तेमाल कर सकता है.
पति आलोक पर संगीन आरोप
यानी साफ है कि ज्योति मौर्य ने अपने सफाइकर्मी पति पर नया और संगीन आरोप लगाते हुए कहा है कि आलोक मौर्य के पास उनकी प्राइवेट तस्वीरें हैं. अगर यूपी पुलिस (UP Police) ने सही समय पर उसके खिलाफ एक्शन नहीं लिया तो वह उनकी प्राइवेट तस्वीरों (Private Photos) को वायरल कर सकता है. अपने इस इंटरव्यू में ज्योति ने बताया कि आलोक इमोशनल कार्ड खेल रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी लगी है. जिसकी अगली सुनवाई 18 अगस्त को है. वहां मैं अपना पक्ष रखूंगी. वहीं रिश्वत के आरोपों पर ज्योति ने कहा कि इस मामले को लेकर उनके खिलाफ विभागीय जांच चल रही है. उच्च अधिकारी जब कुछ पूछेंगे तो उसका जवाब दिया जाएगा.
इस मामले में अबतक क्या हुआ?
यह पूरा मामला उस दौरान सामने आया, जब प्रयागराज के रहने वाले आलोक मौर्य ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी को पीसीएस अधिकारी बनाने में तन-मन-धन से सहयोग किया, लेकिन ज्योति उनके पीठ पीछे उसे धोखा दे रही थी, क्योंकि उसका अफेयर होमगार्ड कमांडेट मनीष दुबे से चल रहा था. मनीष दुबे के खिलाफ विभागीय जांच पूरी हो चुकी है, जिसके तहत उन्हें सस्पेंड किया जा सकता है. वहीं ज्योति ने कहा है कि आलोक समझौते का दबाव बना रहा है पर वो इसके लिए 50 लाख कैश और अन्य डिमांड रख रहा है.