J&K: जम्मू से हटाई गई धारा-144, आज से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज
Advertisement
trendingNow1560882

J&K: जम्मू से हटाई गई धारा-144, आज से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

जम्मू-कश्मीर के एडीजीपी लॉ ऐंड ऑर्डर मुनीर खान ने बताया, 'जम्मू में स्थिति सामान्य है. कश्मीर में स्थिति नियंत्रण में है. कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे.'

 (फोटो साभार - रॉयटर्स)
(फोटो साभार - रॉयटर्स)

जम्मू: जम्मू कश्मीर से हालात सामान्य हो रहे हैं. जम्मू रीजन के सभी जिलों से धारा 144 को हटा दिया गया है. शनिवार से सभी स्कूल - कॉलेज खुलेंगे. इससे पहले जम्मू-कश्मीर के एडीजीपी लॉ ऐंड ऑर्डर मुनीर खान ने बताया, 'जम्मू में स्थिति सामान्य है. कश्मीर में स्थिति नियंत्रण में है. कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे.'

वहीं कथुआ में गुरुवार को स्कूल खुले. सड़कों पर स्कूल जाते स्टूडेंट नजर आए. उधमपुर में भी शुक्रवार को स्कूल खुले. उधमपुर के डिप्टी कमिश्नर पीयूष सिंगला ने कहा कि धारा 144 अभी भी लागू है लेकिन कुछ जगहों पर छूट दी गई है. हम हर इलाके पर नज़र बनाए हुए हैं, बाजारों को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक के लिए खुला रखा गया है.

वहीं NSA अजीत डोभाल ने शुक्रवार को राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान दोनों ने जम्मू-कश्मीर के हालात पर चर्चा की. उन्होंने पूरी स्थिति के बारे में संतोष व्यक्त किया. राज्यपाल ने ईद-उल-अजहा के लिए लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए किए गए प्रबंधों के बारे में भी चर्चा की.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;