VIDEO: हथौड़े के वार से भी नहीं हारा गार्ड, ATM को लुटने से बचाया
Advertisement

VIDEO: हथौड़े के वार से भी नहीं हारा गार्ड, ATM को लुटने से बचाया

नई दिल्लीः पणजी में एक एटीएम के सिक्योरिटी गार्ड की बहादुरी के चलते लुटेरे को खाली हाथ भागना पड़ा. हालांकि इस लड़ाई में सिक्योरिटी गार्ड का काफी चोट आई लेकिन वो बहादुरी से लुटेरे का मुकाबला करता रहा और मजबूरन इस लुटेरे को वहां से तुरंत भागना पड़ा. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. ये मामला गोवा की राजधानी पणजी में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम का है. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक यह वारदात शुक्रवार रात 1 बजकर 10 मिनट की है. एटीएम में एक नकाबपोश लुटेरा दाखिल होता है और इतने में ही उसकी सिक्योरिटी गार्ड से झड़प हो जाती है. एटीएम लुटेरे के हाथ में काले रंग का एक बैग भी दिख रहा है. 

VIDEO: हथौड़े के वार से भी नहीं हारा गार्ड, ATM को लुटने से बचाया

नई दिल्लीः पणजी में एक एटीएम के सिक्योरिटी गार्ड की बहादुरी के चलते लुटेरे को खाली हाथ भागना पड़ा. हालांकि इस लड़ाई में सिक्योरिटी गार्ड का काफी चोट आई लेकिन वो बहादुरी से लुटेरे का मुकाबला करता रहा और मजबूरन इस लुटेरे को वहां से तुरंत भागना पड़ा. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. ये मामला गोवा की राजधानी पणजी में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम का है. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक यह वारदात शुक्रवार रात 1 बजकर 10 मिनट की है. एटीएम में एक नकाबपोश लुटेरा दाखिल होता है और इतने में ही उसकी सिक्योरिटी गार्ड से झड़प हो जाती है. एटीएम लुटेरे के हाथ में काले रंग का एक बैग भी दिख रहा है. 

  1. पणजी में सिक्योरिटी गार्ड ने एटीएम को लुटने से बचाया
  2. लुटेरा करता रहा हथौड़े से वार, लेकिन हारा नहीं गार्ड
  3. सिर से बहता रहा खून फिर भी गार्ड लुटेरे से छीन लिया हथौड़ा 

सीसीटीवी फुटेज में आप देख सकते है कि एटीएम लुटेरा अपने हाथ में एक लोहे का हथौड़ा भी लिए हुए था. सिक्योरिटी गार्ड ने जब इस लुटेरे को पकड़ने की कोशिश की तो उसने तुरंत गार्ड पर हथौड़े से हमला कर दिया. इस लुटेरे ने सिक्योरिटी गार्ड के सिर पर हथौड़े से कई वार किए. लेकिन सिक्योरिटी गार्ड ने बहादुरी का परिचय देते हुए इस लुटेरे को पकड़ने की पूरी कोशिश की. इस दौरान इस सिक्योरिटी की गार्ड की जान भी जा सकती थी. इस लड़ाई के दौरान ही गार्ड ने लुटेरा का नकाब हटा दिया और उसका चेहरा देख लिया. लेकिन लुटेरा लगातार गार्ड के सिर पर हथौड़े से वार किए जा रहा था. जमीन पर खून के निशान भी सीसीटीवी में दिख रहे हैं.

इस लड़ाई में गार्ड के सिर से लगातार खून भी बह रहा था लेकिन वो बहादुरी से इस लुटेरे का मुकाबला करता रहा. अपने को बचाते वक्त गार्ड ने लुटेरे के हाथ से हथौड़ा भी छीन लिया. जैसे ही गार्ड ने हथौड़ा छीना वैसे ही लुटेरा वहां से तुरंत भाग निकला. इस दौरान वह अपने साथ अपना काला बैग भी ले गया. इस मामले में अज्ञात लुटेरे के खिलाफ पणजी पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पणजी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.  हालांकि सीसीटीवी फुटेज में लुटेरे का चेहरा साफ नहीं दिख रहा है लेकिन पुलिस जांच के लिए यह काफी कारगर साबित हो सकता है. 

Trending news