पिनाका देश की पहली स्वदेशी निर्मित मिसाइल है. बता दें कि इससे पहले पिनाका मार्क-2 रॉकेट की क्षमता 60 किमी थी.
Trending Photos
पोखरण: आधुनिक गाइडेड रॉकेट पिनाका का तीसरी बार सफल परीक्षण राजस्थान के पोखरण में मंगलवार को किया गया. पिनाका रॉकेट के सफल परीक्षण से भारतीय सेना की ताकत में और इजाफा हुआ है. इससे पहले पोखरण में सोमवार को पिनाका रॉकेट के दो सफल परीक्षण किए गए. बताया जा रहा है कि इस बार पिनाका रॉकेट की मारक क्षमता बढ़कर 90 किमी हो गई है. परीक्षण के दौरान गाइडेड पिनाका रॉकेट ने अपने लक्ष्यों को भेद दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, रॉकेट ने 90 किमी दूर स्थित अपने निशानों को एकबार में ध्वस्त कर दिया.
#WATCH India successfully carried out third trial of Pinaka guided missile at Pokharan (Rajasthan) today. Two trials were conducted yesterday. pic.twitter.com/1glOwNYA1e
— ANI (@ANI) March 12, 2019
पिनाका देश की पहली स्वदेशी निर्मित मिसाइल है. बता दें कि इससे पहले पिनाका मार्क-2 रॉकेट की क्षमता 60 किमी थी. वहीं, इस बार यह बढ़कर 90 किमी हो गई है. बताया जा रहा है कि पिनाका के इस आधुनिक वर्जन की मारक क्षमता बढ़ाई गई है. इसके साथ ही इसे दिशानिर्देशित (गाइड) करने के लिए इंप्रूव गाइजलाइन सिस्टम भी लगाया गया है. बता दें कि सबसे पहले पिनाका मार्क-2 रॉकेट में इसे गाइड करने का सिस्टम लगा था. वहीं, पिनाक मार्क-2 रॉकेट की क्षमता भी 60 किमी थी. सूत्रों के अनुसार, इस बदलाव से पिनाक की मारक क्षमता और सटीकता बढ़ गई है.
India successfully carried out third successful trial of Pinaka guided missile at Pokharan (Rajasthan) today. Two trials were conducted yesterday. pic.twitter.com/TXchE0hrRB
— ANI (@ANI) March 12, 2019
बता दें कि पिनाका रॉकेट का प्रयोग सेना द्वारा युद्ध के दौरान किया जाता है. पिनाका एमएलआर संयुक्त रूप से विकसित मल्टी-बैरल रॉकेट लांचर है. 90 किमी रेंज तक रॉकेट दागने वाला ये हथियार 12 रॉकेट दाग सकता है युद्ध की स्थिति में ये त्वरित प्रतिक्रिया और त्वरित हमले करने में सक्षम है.