VIDEO: 'पिनाका' रॉकेट से होगी सीमाओं की सुरक्षा, पाकिस्तान को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब
Advertisement
trendingNow1505928

VIDEO: 'पिनाका' रॉकेट से होगी सीमाओं की सुरक्षा, पाकिस्तान को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब

पिनाका देश की पहली स्वदेशी निर्मित मिसाइल है. बता दें कि इससे पहले पिनाका मार्क-2 रॉकेट की क्षमता 60 किमी थी.

पिनाका के इस आधुनिक वर्जन की मारक क्षमता 90 किमी की गई है.

पोखरण: आधुनिक गाइडेड रॉकेट पिनाका का तीसरी बार सफल परीक्षण राजस्थान के पोखरण में मंगलवार को किया गया. पिनाका रॉकेट के सफल परीक्षण से भारतीय सेना की ताकत में और इजाफा हुआ है. इससे पहले पोखरण में सोमवार को पिनाका रॉकेट के दो सफल परीक्षण किए गए. बताया जा रहा है कि इस बार पिनाका रॉकेट की मारक क्षमता बढ़कर 90 किमी हो गई है. परीक्षण के दौरान गाइडेड पिनाका रॉकेट ने अपने लक्ष्यों को भेद दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, रॉकेट ने 90 किमी दूर स्थित अपने निशानों को एकबार में ध्वस्त कर दिया.

 

 

पिनाका देश की पहली स्वदेशी निर्मित मिसाइल है. बता दें कि इससे पहले पिनाका मार्क-2 रॉकेट की क्षमता 60 किमी थी. वहीं, इस बार यह बढ़कर 90 किमी हो गई है. बताया जा रहा है कि पिनाका के इस आधुनिक वर्जन की मारक क्षमता बढ़ाई गई है. इसके साथ ही इसे दिशानिर्देशित (गाइड) करने के लिए इंप्रूव गाइजलाइन सिस्टम भी लगाया गया है. बता दें कि सबसे पहले पिनाका मार्क-2 रॉकेट में इसे गाइड करने का सिस्टम लगा था. वहीं, पिनाक मार्क-2 रॉकेट की क्षमता भी 60 किमी थी. सूत्रों के अनुसार, इस बदलाव से पिनाक की मारक क्षमता और सटीकता बढ़ गई है. 

 

 

बता दें कि पिनाका रॉकेट का प्रयोग सेना द्वारा युद्ध के दौरान किया जाता है. पिनाका एमएलआर संयुक्त रूप से विकसित मल्टी-बैरल रॉकेट लांचर है. 90 किमी रेंज तक रॉकेट दागने वाला ये हथियार 12 रॉकेट दाग सकता है युद्ध की स्थिति में ये त्वरित प्रतिक्रिया और त्वरित हमले करने में सक्षम है.

Trending news