#SelfiewithTiranga : ‍तिरंगे के साथ सेल्‍फी लेकर सोशल मीडिया पर करें पोस्‍ट, ZEE से जुड़ें
Advertisement
trendingNow1562778

#SelfiewithTiranga : ‍तिरंगे के साथ सेल्‍फी लेकर सोशल मीडिया पर करें पोस्‍ट, ZEE से जुड़ें

इस मुहिम में आजादी के महापर्व के मौके को अपने लिए खास बनाने के लिए आइए ZEE के साथ जुडि़ए और हमारी आन-बान-शान तिरंगे के साथ अपने फोटो को शेयर कर खुशनुमा अहसास को जिएं.

#SelfiewithTiranga : ‍तिरंगे के साथ सेल्‍फी लेकर सोशल मीडिया पर करें पोस्‍ट, ZEE से जुड़ें

स्‍वतंत्रता दिवस के रंग में सराबोर 'न्‍यू इंडिया' 15 अगस्‍त को आजादी का जश्‍न मनाने जा रहा है. आजादी के नायकों की कहानियों, किस्‍सों, देशभक्ति के गीतों और पतंगबाजी के बीच इस आजादी के दिवस के अलहदा अनुभव के लिए हम आपको ZEE के साथ जुड़ने का खास मौका दे रहे हैं. आजादी के पर्व और जश्‍न में जुड़ने की यह आपकी तरफ से हिस्‍सेदारी होगी. इस कड़ी में बस आपको तिरंगे के साथ एक सेल्‍फी लेनी है और उसे #SelfiewithTiranga के साथ सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करना है. हम आपकी तस्‍वीरों को जी न्‍यूज (ZEE NEWS) वेबसाइट पर प्रकाशित करेंगे. 

इस मुहिम में आजादी के महापर्व के मौके को अपने लिए खास बनाने के लिए आइए ZEE के साथ जुडि़ए और हमारी आन-बान-शान तिरंगे के साथ अपने फोटो को शेयर कर खुशनुमा अहसास को जिएं.

लाइव टीवी देखें...

Trending news