Delhi Metro Services disrupted: अगर आप दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) से सफर करते हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है. दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट है. आज द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच मेट्रो सेवाओं में देरी होगी. अन्य सभी लाइनों पर मेट्रो सेवा सामान्य रहेगी.


दिल्ली मेट्रो ने दी जानकारी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक, मेट्रो सेवाओं में देरी की वजह तकनीकी समस्या है. दिल्ली मेट्रो ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने एक ट्वीट में कहा, ब्लू लाइन अपडेट. द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच सेवाओं में देरी. अन्य सभी लाइनों पर सामान्य सेवा.'



मेट्रो में फंस गए लोग


दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही में देरी के कारण गुरुवार सुबह यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा. द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और वैशाली, गाजियाबाद के बीच चलने वाली मेट्रो सेवाओं में देरी की वजह से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा. कई मेट्रो में काफी देर तक फंसे रहे तो कई लोगों को स्टेशनों पर लंबा इंतजार करना पड़ा.




लोगों ने ट्विटर के माध्यम से दर्ज कराई शिकायत


कई ट्विटर यूजर्स ने मेट्रो में देरी की वजह से ऑफिस में देर से पहुंचने की शिकायत की. एक ट्विटर यूजर ने कहा, 'ऑफिस जाने वाले लोग बीच में फंस गए. 30 दिनों से कम समय में यह दूसरी बार है. क्या किसी अन्य लाइन में भी ऐसी समस्या है? एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मॉर्निंग में ही क्यों सिस्टम अपडेट करते हो. जब मेट्रो सबसे ज्यादा बिजी होती है, इसके लिए कोई सिस्टम होना चाहिए. इस समस्या की वजह से लोग कई घंटे परेशान होते हैं.'


LIVE TV