मेट्रो में सफर करने वाले यात्री कृपया ध्यान दें! DMRC ने जारी किया नया नोटिफिकेशन
Advertisement
trendingNow11013265

मेट्रो में सफर करने वाले यात्री कृपया ध्यान दें! DMRC ने जारी किया नया नोटिफिकेशन

दिल्ली मेट्रो रेल कॉपोरेशन ने शनिवार को नया नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें चुनिंदा मेट्रो स्टेशन के कुछ घंटों के लिए बंद रहने की जानकारी दी गई है.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के येलो लाइन खंड पर विश्वविद्यालय और मॉडल टाउन स्टेशनों के बीच रखरखाव एवं मरम्मत कार्य के कारण रविवार सुबह कुछ घंटों के लिए सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉपोरेशन (DMRC) ने यह जानकारी दी. येलो लाइन खंड दिल्ली के समयपुर बादली को गुड़गांव में हुडा सिटी सेंटर से जोड़ता है.

  1. मेट्रो में सफर करने वाली यात्रियों के लिए बड़ी खबर
  2. रविवार को चुनिंदा स्टेशन पर कुछ घंटे बंद रहेगी सर्विस
  3. DMRC ने ट्वीट कर यात्रियों को दी जानकारी

ट्वीट कर दी जानकारी

डीएमआरसी ने ट्वीट किया,‘पूर्व निर्धारित रखरखाव कार्य के कारण रविवार सुबह 7:30 बजे तक मॉडल टाउन और विश्वविद्यालय के बीच मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी. इस अवधि में जीटीबी नगर स्टेशन बंद रहेगा. बाकी जगहों पर सेवाएं सामान्य रहेंगी.’

फीडर बसों का मुफ्त संचालन

दरअसल, जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन विश्वविद्यालय और मॉडलटाउन के बीच पड़ता है. यह उत्तर दिल्ली के किंग्जवे कैंप के पास स्थित है. दिल्ली मेट्रो ने यह भी कहा, 'इन खंडों पर इस अवधि में संपर्क सुनिश्चित करने के लिए फीडर बसों का मुफ्त परिचालन किया जाएगा.'

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news