कैंटीन के सिर्फ 13 वेटर पदों के लिए आए 7000 आवेदन, ज्यादातर उम्मीदवार हैं ग्रेजुएट
topStories1hindi490395

कैंटीन के सिर्फ 13 वेटर पदों के लिए आए 7000 आवेदन, ज्यादातर उम्मीदवार हैं ग्रेजुएट

वेटर के 13 पदों के लिए अधिकतम ग्रेजुएट उम्मीदवार थे और बाकी 12वीं पास थे. चुने गए उम्मीदवार 25-27 साल उम्र के हैं.

कैंटीन के सिर्फ 13 वेटर पदों के लिए आए 7000 आवेदन, ज्यादातर उम्मीदवार हैं ग्रेजुएट

मुंबई: महाराष्ट्र के मंत्रालय (राज्य सचिवालय) में कैंटीन वेटर के 13 पदों के लिए 7000 लोगों ने आवेदन दिया था जिनमें से ज्यादातर ग्रेजुएट थे. एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि हाल ही में इन पदों के लिए 100 अंक की लिखित परीक्षा हुई थी. उनके लिए शैक्षणिक योग्यता चौथी पास है.


लाइव टीवी

Trending news