बेंगलुरु में एक कार्यक्रम स्थल के बाहर बड़ी संख्या में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारेबाजी की.
Trending Photos
बेंगलुरु: बेंगलुरु में एक कार्यक्रम स्थल के बाहर बड़ी संख्या में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारेबाजी की. इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उद्यमियों को सोमवार को संबोधित कर रहे थे. ‘मोदी, मोदी’ के नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने पोस्टर उठा लिए जिनमें गांधी से कार्यक्रम स्थल छोड़ने को कहा गया था. शोर बढ़ने पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाया. बीजेपी सूत्रों ने आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया.
Important Thread :
Today an Interaction of @RahulGandhi Ji was scheduled at Amphi Theatre, Block D1,Manayata Tech park, Bengaluru.1000's of Young Techies/Interns, Students gathered at the site & started chanting Modi-Modi slogan with Placard of #ModiOnceMore & #ModiAgain (1/n). pic.twitter.com/mcTE7QRFiA
— Chowkidar Sumant Choudhary (@WriteHindu) March 18, 2019
बीजेपी ने पुलिस कार्रवाई की निंदा की और आरोप लगाया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शनकारियों पर हमला किया. प्रदेश महासचिव सी टी रवि ने ट्वीट किया, “कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रौद्योगिकी क्षेत्र के उन लोगों पर हमला किया जो उस समय “मोदी मोदी” के नारे लगा रहे थे, जब राहुल गांधी बेंगलुरु के मान्यता तकनीक पार्क गए हुए थे.”