भारत-पाक वार्ता गतिरोध के बीच शाह ने की पीएम मोदी से मुलाकात
Advertisement

भारत-पाक वार्ता गतिरोध के बीच शाह ने की पीएम मोदी से मुलाकात

भाजपा प्रमुख अमित शाह ने शनिवार रात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और समझा जाता है कि दोनों नेताओं ने भारत और पाकिस्तान के बीच एनएसए स्तरीय वार्ता पर विचार-विमर्श किया जिसका भविष्य दोनों देशों द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए जाने के साथ ही अधर में लटक गया है।

भारत-पाक वार्ता गतिरोध के बीच शाह ने की पीएम मोदी से मुलाकात

नई दिल्ली : भाजपा प्रमुख अमित शाह ने शनिवार रात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और समझा जाता है कि दोनों नेताओं ने भारत और पाकिस्तान के बीच एनएसए स्तरीय वार्ता पर विचार-विमर्श किया जिसका भविष्य दोनों देशों द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए जाने के साथ ही अधर में लटक गया है।

शाह ने ऐसे समय में मोदी से मुलाकात की है जब भारत पाकिस्तान को यह स्पष्ट कर चुका है कि यदि वह कश्मीरी अलगाववादियों से बातचीत करने और बातचीत के एजेंडे को आतंकवाद से बाहर जाकर विस्तार देने पर अड़ा रहता है तो वार्ता नहीं हो सकती।

भाजपा हुर्रियत नेताओं और पाकिस्तान के एनएसए सरताज अजीज के बीच किसी भी वार्ता के खिलाफ है और वह इसे एक ऐसा मनोविनोद करार देकर इसकी आलोचना कर चुकी है जो एनएसए स्तरीय वार्ता के बाद भी हो सकता था।

Trending news