DNA: शहबाज शरीफ ने बताया पाकिस्तान का जनरल कितना कायर, PAK फौज के आगे मुनीर की 'बुजदिली' का विश्लेषण
Advertisement
trendingNow12762403

DNA: शहबाज शरीफ ने बताया पाकिस्तान का जनरल कितना कायर, PAK फौज के आगे मुनीर की 'बुजदिली' का विश्लेषण

Pakistan Army: पाकिस्तानी प्राइम मिनिस्टर शहबाज शरीफ ने वीकेंड पर अपने सेनापति जनरल आसिम मुनीर की फौज की इज्जत का जनाजा निकाल दिया. 

DNA: शहबाज शरीफ ने बताया पाकिस्तान का जनरल कितना कायर, PAK फौज के आगे मुनीर की 'बुजदिली' का विश्लेषण

Pakistan PM Shehbaz Sharif Confirms Indian Missile Strike: पाकिस्तान के वजीरे आजम शहबाज शरीफ ने शनिवार को सेना के एक आयोजन में जनरल मुनीर की कायरता का एक-एक सच सिरे से खोलकर बता दिया. PAK फौज को रुस्वा करते हुए शरीफ ने कहा, 'मुनीर ने बताया, प्राइम मिनिस्टर वो हमें मारकर चले गए. खैरात में मिले डॉलर से पाकिस्तान अपने एयरबेस की मरम्मत तो कर लेगा लेकिन एयरबेस पर गिरी मिसाइलों ने जनरल आसिम मुनीर की इज्जत का जो जनाज़ा निकाला है उसकी मरम्मत या भरपाई किसी टेंडर से नहीं हो सकती.

बिना लाग लपेट के सबकुछ कह दिया...

क्योंकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने खुद सेना को और अपनी पूरी आवाम को मुनीर की असलियत बता दी. शहबाज़ ने पाकिस्तानियों को समझा दिया कि मुनीर की सेना ब्रह्मोस मिसाइल के सामने पूरी तरह फेल हो गई. अब हम मुनीर की बुजदिली पर शहबाज की ओर से कहे गए सच का विश्लेषण करेंगे, जिससे आपको पाकिस्तान में चल रहे गृहयुद्ध की असलियत जानने में आसानी होगी.

एक सार्वजनिक समारोह जहां पाकिस्तान फौज के तमाम विंग के अफसर बैठे थे, उस मंच को संबोधित करते हुए वजीरे आजम शहबाज शरीफ ने अपने श्री मुख से अपनी ही फौज की धज्जियां उड़ाते हुए कहा, 'जनरल आसिम मुनीर ने मुझे सिक्योर फोन पर मुझे बताया कि वज़ीर से आज़म साहब हिंदुस्तान ने अपने बैलिस्टिक मिसाइल अभी लॉन्च किए हैं. एक नूर खान एयरपोर्ट पर गिरा है, कुछ और दूसरे इलाकों में ​गिरे हैं.'

शहबाज़ ने अपने इस बयान से पाकिस्तानियों को समझा दिया कि जनरल आसिम मुनीर सीज़फायर के बाद सिर्फ बड़ी बड़ी डींग हांक रहे हैं. असलियत में उनकी आतंकी सेना ब्रह्मोस मिसाइल के सामने पूरी तरह फेल साबित हुई. अब आपके दिमाग में ये सवाल आ रहा होगा कि शहबाज़ शरीफ ने पाकिस्तान के सामने जनरल मुनीर के खिलाफ गवाही क्यों दी?

अब तक खुलकर झूठ बोल रहे और मुनीर की लिखी स्क्रिप्ट पढ़ रहे शहबाज़ शरीफ आखिर असलियत बताने पर क्यों मजबूर हो गए? क्यों भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के दावे पर शहबाज शरीफ को मुहर लगानी पड़ी.

शहबाज़ शरीफ ने पूरे पाकिस्तान को बताया किस तरह रात को ढाई बजे जनरल मुनीर ने घबराकर उनको फोन किया और अपनी नाकामी की जानकारी दी. जनरल मुनीर ने स्वीकार किया कि पाकिस्तान का एयर​ डिफेंस भारत की कई मिसाइलों के सामने फेल हो गया और पाकिस्तान के एयरबेस तबाह हो गए. आप सोच रहे होंगे पाकिस्तान के नेता तो झूठ बोलने में एक्सपर्ट होते हैं तो शरीफ ने सबको सच क्यों बता दिया? दरअसल इसकी वजह पाकिस्तान की अंदर चल रही पावर सेंटर की राजनीति है.

जनाब! आप ऐसा ना करें

शहबाज़ शरीफ अपनी आवाम को बताना चाहते थे कि कोई भी जनाब आसिम मुनीर को शक्तिमान ना समझें, भारत जब चाहेगा पाकिस्तान की सेना को पटककर धूल चला सकता है. इसके बाद सीज़फायर के लिए शहबाज़ को ही दुनिया के सामने फिर से गिड़गिड़ाना होगा, जैसा इस बार हुआ. अब आप मुनीर को झटका देने वाले शहबाज के डर को भी समझिए.

-शहबाज को पता है झूठी कहानियों से सेना और मजबूत हुई तो पहले से कमजोर सरकार और ज्यादा कमज़ोर हो जाएगी.

-मुनीर का कद ज्यादा बढ़ा तो मुल्क में तख्तापलट संभव है. जिसके लिए नवाज़ शरीफ खुद शहबाज़ को आगाह कर चुके हैं.

-शहबाज को इस बात का भी डर है. आवाम को पाकिस्तान की ताकत पर गलतफहमी हो गई तो भविष्य में भारत के दंडित करने या सिंधु नदी का पानी नहीं देने पर आवाम भारत से  टकराने का दबाव ना बनाने लगे.

-अपने बयान के जरिए शहबाज ने पाकिस्तानियों को समझाया है. राजनीतिक नेतृत्व का विकल्प सेना नहीं हो सकती.

सच्चाई को छिपाया नहीं जा सकता

एक तरफ पाकिस्तान के वजीर ए आज़म मुनीर का सच बता रहे हैं. तो दूसरी तरफ अपनी हार को छुपाने की कोशिश भी हो रही है. लेकिन झूठी कहानियों, झूठे जश्न और अखबार की एडिटेड कतरनों से सच्चाई को छिपाया नहीं जा सकता. जिस वक्त शहबाज़ शरीफ अपनी आवाम को मुनीर की असलियत बता रहे थे, उससे पहले भारत की तरफ से एक और आंकड़ा जारी हुआ. जिसमें बताया गया-

- भारत ने पाकिस्तान से भेजे गए 600 से ज्यादा ड्रोन मार गिराए हैं.
-इसके लिए भारतीय सेना ने 1000 से ज्यादा गन सिस्टम तैनात किए.
-और 750 से ज्यादा शॉर्ट और मीडियम रेंज मिसाइल सिस्टम को रातों रात तैनात कर दिया.

पाकिस्तानी पत्रकार ने खोली पोल

यानि एक ही रात में भारतीय सेना की एयर डिफेंस तैनाती शांति काल से ऑपरेशनल स्थिति में आ गई. दुश्मनों के ड्रोन हमले को नाकाम करने में तैनात हो गई. अब पाकिस्तान के पत्रकार भी अपनी सेना के झूठे दावों की पोल खोल रहे हैं. ऐसे में अब आपको पाकिस्तान के पत्रकार मोइद पीरज़ादा की कही गई बात को ध्यान से पढ़ना चाहिए. मोइद ने पाकिस्तान का सच भी बताया और पाकिस्तान में झूठी कहानियां सुनाने वाले पत्रकारों की मजबूरी भी गिना दी.

पाकिस्तान के पत्रकार का बयान बताता है कि अब पाकिस्तानियों को अपनी सरकार और सेना पर भरोसा नहीं रह गया. दुनिया में गैर जिम्मेदार नेताओं के लिए एक कहावत बहुत मशहूर है. ये कहावत आपने भी जरूर सुनी होगी. जब रोम जल रहा था तब नीरो बांसुरी बजा रहा था. लेकिन अब पाकिस्तान में एक नई कहावत मशहूर हो रही है. जब पाकिस्तान में भारतीय मिसाइलों के धमाके हो रहे थे तब शहबाज़ शरीफ स्वीमिंग कर रहे थे. ये सच्चाई खुद शहबाज़ शरीफ ने बताई है.

​फिलहाल शहबाज़ शरीफ ने खुद पाकिस्तान की सेना और सरकार की पोल खोल दी है. जिसके बाद पाकिस्तान की आवाम को भी हुक्मरानों से सवाल पूछना चाहिए कि पाकिस्तान के हुक्मरानों और सेना ने भारत से संघर्ष करके आवाम को संकट में क्यों डाला?

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;