'कांग्रेस की राम-राम करके ही छोड़ेंगे...', नीति आयोग मीटिंग पर कमेंट कर बुरा फंसे कांग्रेस नेता, BJP का पलटवार
Advertisement
trendingNow12771973

'कांग्रेस की राम-राम करके ही छोड़ेंगे...', नीति आयोग मीटिंग पर कमेंट कर बुरा फंसे कांग्रेस नेता, BJP का पलटवार

Shahnawaz Hussain: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आज हुई नीति आयोग की मीटिंग पर कुछ सवाल खड़े किए थे, जिनको लेकर अब भाजपा के दिग्गज नेता शाहनवाज हुसैन ने पलटवार किया है. इस मौके पर हुसैन ने राहुल गांधी को भी आड़े हाथों लिया है. 

'कांग्रेस की राम-राम करके ही छोड़ेंगे...', नीति आयोग मीटिंग पर कमेंट कर बुरा फंसे कांग्रेस नेता, BJP का पलटवार

Shahnawaz Hussain on Jairam Ramesh: भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने जय राम रमेश के नीति आयोग को अयोग्य बताने वाले बयान पर कहा कि इस तरह की टिप्पणियां सिर्फ विवाद बढ़ाएंगी और कांग्रेस को ही नुकसान पहुंचाएंगी. हुसैन ने कहा,'यह देश के विकास के लिए ‘टीम इंडिया’ की बैठक है. जयराम रमेश इसमें भी कमी निकाल रहे हैं.' हुसैन ने तंज कसते हुए कहा,'जयराम रमेश कांग्रेस की राम राम करके ही छोड़ेंगे.'

क्या कहा था जयराम रमेश ने?

इससे पहले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने नीति आयोग की मीटिंग को 'एक और दिखावा और ध्यान भटकाने की कवायद' करार दिया था. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में केंद्र सरकार से कुछ सवाल पूछे और ‘विकसित भारत’ मिशन पर भी सवाल उठाए. कांग्रेस नेता लिख,'आज प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक हो रही है. कहा गया है कि इसमें तथाकथित ‘विकसित भारत’  लक्ष्य की प्रगति की समीक्षा की जाएगी.'

  • जब सत्ता में बैठे लोग अपने ही शब्दों और कर्मों से सामाजिक सौहार्द के ताने-बाने को तोड़ने में लगे हों तो कैसा विकसित भारत होगा?

  • जब संसद, न्यायपालिका, विश्वविद्यालयों, मीडिया और संवैधानिक संस्थाओं की स्वायत्तता को सत्ता की सुविधा के अनुसार कुचला जा रहा हो तो कैसा विकसित भारत होगा?

  • भारत जिन मूल्यों और आदर्शों के लिए जाना जाता रहा है, उन पर अंतरराष्ट्रीय मंचों के सामने ही योजनाबद्ध हमला किया जा रहा हो तो कैसा विकसित भारत होगा?

  • जब देश की आर्थिक विषमता लगातार बढ़ रही हो और संपत्ति कुछ गिने-चुने लोगों के हाथों में सिमटती जा रही हो तो कैसा विकसित भारत होगा?

  • अगर भारत की शानदार विविधताओं का जानबूझकर अपमान किया जाए और उन्हें मिटाया जाए तो कैसा विकसित भारत होगा?

  • ये कैसा विकसित भारत हैं जहां केवल अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता ही नहीं, बल्कि अभिव्यक्ति के बाद की स्वतंत्रता भी खतरे में है.

  • नीति आयोग, जो कि अब तक की सबसे अयोग्य बॉडी है, की आज की बैठक भी एक बार फिर से पाखंड करने और ध्यान भटकाने की कोशिश है.

जयराम रमेश का ये बयान तब आए जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग की अध्यक्षता की. इस मीटिंग का विषय ‘विकसित राज्य से विकसित भारत @2047’ था.

राहुल पर भी बोले शाहनवाज हुसैन

शाहनवाज हुसैन ने कहा,'नीति आयोग देश की एक बड़ी संस्था है. यह नीतियां बनाती हैं. इसकी मीटिंग में देश के प्रमुख लोग, मुख्यमंत्रियों समेत देश के विकास की योजना पर चर्चा करते हैं. कांग्रेस अब इसका भी विरोध कर रही है.' इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के कश्मीर दौरे पर भी तंज कसा और कहा,'बहुत देर कर दी हुजूर आते-आते.' उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी हाल ही में बिहार के अंबेडकर हॉस्टल में राजनीति करने गए और अब पुंछ और उरी के लोगों की याद आई है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;