Time 100 Most Influential Person: अमेरिका की मशहूर मैगजीन टाइम ने इस साल दुनिया के टॉप 100 सबसे प्रभावशाली लोगों के नाम की लिस्ट जारी की है. इसमें शाहरुख खान समेत तीन अन्य भारतीयों को भी जगह दी गई है.
Trending Photos
Time Most Influential Person: अमेरिका की मशहूर मैगजीन टाइम ने इस साल दुनिया के टॉप 100 सबसे प्रभावशाली लोगों के नाम की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 4 भारतीय भी शामिल हैं. इसमें देश के जाने माने अभिनेता शाहरुख खान (Actor Shah Rukh Khan) का नाम है, वहीं बाहुबली के डायरेक्टर एस. एस. राजामौली (S. S. Rajamouli) को भी इस लिस्ट में जगह दी गई है, इसके अलावा जाने-माने उपन्यासकार और लेखक सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) को भी लिस्ट में शामिल किया गया है और टेलीविजन प्रेजेंटेर पद्मा लक्ष्मी (T.V. Presenter Padma Lakshmi) को भी इसमें जगह मिली है. टाइम ने गुरुवार को इसकी जानकरी दी है. पाठकों ने उन व्यक्तियों के लिए वोट किया था जिन्हें वे टाइम की सबसे प्रभावशाली लोगों की वार्षिक सूची में स्थान के लिए सबसे योग्य मानते थे. इस मतदान में डाले गए कुल 12 लाख से अधिक वोटों में से अभिनेता शाहरुख खान को 4% वोट मिले थे.
दुनिया के कई मशहूर नाम लिस्ट में शामिल
आपको बता दें कि इस लिस्ट में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden), किंग चार्ल्स (King Charles), सीरिया में जन्मीं तैराक सारा मर्दिनी (swimmer Sara Mardini) और युसरा मर्दिनी (Yusra Mardini), मॉडल बेला हदीद (Model Bella Hadid), अरबपति सीईओ एलन मस्क (Billionaire CEO Elon Musk) और गायिका और कलाकार ब्योंसे (Singer and Artist Beyoncé) भी शामिल हैं.
दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान की तारीफ
देश की जानी मानी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के लिए कहा कि किसी ऐसे व्यक्ति के लिए जिसे वह बहुत करीब से जानती हैं और जो उनकी खूब केयर करता है, उसके लिए सिर्फ 150 शब्दों में कुछ लिखना अन्याय होगा. दीपिका पादुकोण ने आगे कहा कि शाहरुख खान को अब तक के महान अभिनेताओं में से एक के रूप में जाना जाएगा. फिल्म डायरेक्टर राजामौली के लिए आलिया भट्ट ने लिखा है कि ‘RRR’ निर्देशक अपने दर्शकों की नब्ज को पहचानते हैं और वो जानते हैं कि कौन सा तार छेड़ना है, कहां और कैसे कैमरा घुमाना है. लेखक सलमान रुश्दी का परिचय देते हुए यू2 बैंड के मुख्य गायक बोनो ने उनकी तारीफ की. बोनो कहते हैं कि रुश्दी के लेखन से इतर, यह उनके जीवन का सबक है. वहीं पद्मा लक्ष्मी का परिचय देते हुए कॉमेडियन अली वोंग टेलीविजन प्रजेंटेर की खूब प्रसंशा की.
(इनपुट: एजेंसी)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|