Maharashtra Politics: शरद पवार ने महाराष्ट्र में शिंदे सरकार बनने पर दी बधाई, साथ ही कस दिया ये तीखा तंज
Sharad Pawar Comment on Eknath Shinde Devendra Fadnavis Government: एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार (Eknath Shinde) की सरकार बनने पर बधाई दी है. इसके साथ ही वे नई सरकार पर तीखा तंज कसने से भी नहीं चूके.
Sharad Pawar Comment on Eknath Shinde Devendra Fadnavis Government: महाराष्ट्र की राजनीति में पिछले करीब 10 दिनों से चल रहे सियासी उठापटक के बाद राज्य में एकनाथ शिंदे सरकार (Eknath Shinde) की स्थापना हो गई है. वहीं बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने डिप्टी सीएम का पद स्वीकार किया है. इस मौके पर एनसीपी और शिवसेना ने दोनों नेताओं को नई जिम्मेदारी की बधाई दी है. हालांकि वे उन पर तंज कसने से भी नहीं चूके.
'एकनाथ शिंदे का सीएम बनना चौंकाने वाला'
एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की बतौर सीएम ताजपोशी के बाद प्रेसवार्ता कर उन्हें बधाई दी. पवार ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि असम में विधायकों का नेतृत्व करने वाले ने उप मुख्यमंत्री के पद से अधिक की उम्मीद की थी. लेकिन बीजेपी में आदेश के अनुसार- दिल्ली से हो या नागपुर से- सीएम पद एकनाथ शिंदे को दिया है. जो व्यक्ति सीएम और एलओपी थे, उन्हें डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेने के लिए कहा गया है. यह चौंकाने वाला है.'
शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा, 'मुझे लगता है कि उद्धव ठाकरे एक बार किसी पर भरोसा करने के बाद पूरी जिम्मेदारी दे देते हैं. उन्होंने एकनाथ शिंदे पर वही भरोसा दिखाया और उन्हें विधानसभा और पार्टी की जिम्मेदारी दी. मुझे नहीं पता कि यह राजनीतिक संकट उसी का नतीजा है.'
'पूरे राज्य के सीएम बनें, पार्टी विशेष के नहीं'
एनसीपी के अध्यक्ष (Sharad Pawar) ने कहा, 'मैंने एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) से बात करके और बधाई दी. मैंने अपनी अपेक्षाएं भी व्यक्त कीं कि एक राज्य का मुखिया पूरे राज्य का नेतृत्व करता है, न कि केवल एक पार्टी का. आप किसी पार्टी का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं लेकिन शपथ के बाद आप राज्य का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसलिए, मुझे उम्मीद है कि वह सभी विभागों के मुद्दों को हल करने के लिए काम करेंगे.'
पवार ने देवेंद्र फडणवीस पर भी ली चुटकी
शरद पवार ने बीजेपी नेता और राज्य के नए डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर भी चुटकी ली. पवार ने कहा, 'मुझे नहीं लगता है कि देवेंद्र फड़णवीस ने सरकार ने डिप्टी सीएम का पद खुशी से स्वीकार किया है. यह नाखुशी उनके चेहरे पर देखी जा सकती थी. लेकिन वे नागपुर में रहते हैं, जहां RSS का मुख्यालय है. वे आरएसएस के अनुशासित कार्यकर्ता हैं, इसलिए उन्हें यह पोजिशन स्वीकार करनी पड़ी.'
उद्धव ठाकरे ने भी नई सरकार को दी बधाई
वहीं शिवसेना (Shiv Sena) के अध्यक्ष और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने नई सरकार को बधाई दी है. उद्धव ठाकरे के ऑफिस की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है, 'मैं महाराष्ट्र के नए सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को बधाई देता हूं. मैं आशा करता हूं कि आप दोनों के माध्यम से महाराष्ट्र में अच्छे काम होंगे.'
शिवसेना के बागी गुट के नेता दीपक केसरकर ने प्रेसवार्ता करके कहा, 'कहा जा रहा था कि देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम पद से नाराज हैं लेकिन मैं उन्हें अच्छी तरह जानता हूं. वह इतने कुशल हैं कि सभी पदों पर अच्छा काम करते हैं. वह राज्य के लिए एक संपत्ति है. अगर वह अपने अधूरे सपनों के प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए मंत्रालय में हैं, तो यह राज्य के लिए अच्छा होगा.'
'ढाई साल बाद हिंदुत्व वाली पार्टियां एक साथ आईं'
दीपक केसरकर ने कहा, 'महाराष्ट्र के लिए यह गर्व की बात है कि हिंदुत्व में विश्वास रखने वाली दो पार्टियां, जो पहले अलग हो गई थीं, अब एक साथ वापस आ गई हैं. हम 2.5 साल बाद एक साथ वापस आ गए हैं. हमारे 50 विधायकों ने योगदान दिया. वे शिंदे साहब (Eknath Shinde) को सीएम बनाना चाहते थे, भाजपा ने इसे स्वीकार किया.'
शिवसेना नेता ने कहा, 'उनके सबसे बड़े नेता पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यह भावना प्रदर्शित की कि अगर हिंदुत्व के साथ आगे बढ़ने के लिए उन्हें कुछ कदम पीछे रहना है तो उन्हें अपनी तरफ से उप मुख्यमंत्री का पद स्वीकार करने पर कोई आपत्ति नहीं थी. उन्होंने इसका खुले दिल से स्वागत किया. प्रदेश में अच्छी सरकार बन रही है.'
महाराष्ट्र में 2 जुलाई से असेंबली का स्पेशल सेशन
इसी बीच महाराष्ट्र कैबिनेट ने 2 दिनों के लिए राज्य विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का फैसला किया है. यह सत्र 2 और 3 जुलाई को बुलाया जाएगा. सत्र के पहले दिन स्पीकर का चुनाव होगा. नाना पटोले के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से यह स्पीकर का पद खाली पड़ा है.
एक्शन में आई शिंदे सरकार, लिया ये एक्शन
उधर सूत्रों के मुताबिक पद की शपथ लेते ही महाराष्ट्र की शिंदे सरकार (Eknath Shinde) एक्शन में आ गई है. सरकार ने राज्य के महाधिवक्ता को निर्देश दिया है कि आरे में ही मेट्रो कार शेड बनाया जाएगा. इस संबंध में सरकार का पक्ष कोर्ट के सामने पेश किया जाए: वहीं डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जलयुक्त शिविर योजना को फिर से शुरू करने के लिए जल्द से जल्द प्रस्ताव लाया जाए.
ये भी पढ़ें- Oath Ceremony of Ekanth Shinde: महाराष्ट्र में आज से शिंदे सरकार, फडणवीस बने डिप्टी सीएम, जानें पूरा घटनाक्रम
LIVE TV