पवार ने ट्वीट कर कहा कि ''सुषमा स्वराज का निधन दुखद है. वो मुझे शरद भाऊ कहकर बुलाती थीं.
Trending Photos
नई दिल्ली: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सुषमा जी मुझे अपना बड़ा भाई मानती थीं. उनके निधन की खबर दुखद है. पवार ने कहा कि वह बहुत बेहतरीन पार्लियामेंटेरियन थीं. मुझे वह बड़ा भाई मानती थीं. अब वो हमारे बीच नहीं रही. उनका जाना अपुर्णीय क्षति है.
पवार ने ट्वीट कर कहा कि ''सुषमा स्वराज का निधन दुखद है. वो मुझे शरद भाऊ कहकर बुलाती थीं. वह एक उत्तम वक्ता, कुशल प्रशासक और बड़े दिल वाली महिला थीं. उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि.''
Shocked to hear about the sad demise of Sushmaji Swaraj. She would always call me ‘Sharad Bhau‘. We’ve lost a great statesman, eloquent orator, efficient administrator, fellow parliamentarian and above all a kind hearted person.
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) August 6, 2019
वहीं पूर्व विदेश मंत्री को याद करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि 'सुषमा जी के निधन की खबर दुखद है. उनसे बहुत पुराना संबंध था. सुषमा स्वराज से मेरा भाई बहन का सम्बंध था. जब मैं केंद्र में संसदीय कार्य मंत्री था तब वो नेता प्रतिपक्ष थी. लगभग रोज उनके साथ बैठने का, चर्चा करने का, विवाद करने का मौका मिलता था. विवाद होते थे, उनका नजरिया, दृष्टिकोण कई चीजों से अलग था. हमारे मतभेद होते थे, लेकिन बड़े प्यार और सरल तरीके से उसका सामना करते थे. मैं मानता हूं कि केवल राजनीतिज्ञ नहीं समाजसेविका अब हमारे बीच नहीं हैं.
देखें लाइव टीवी
बता दें कि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन की खबर के बाद देश भर में शोक की लहर है. लोग अपने-अपने तरीकों से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. विदिशा रायसेन संसदीय क्षेत्र की सांसद रहीं सुषमा स्वराज के निधन की खबर के बाद रायसेन जिले में शोक की लहर है. जिला मुख्यालय पर व्यापार महासंघ द्वारा आज शोक स्वरूप बाजार बंद रखा गया है. नगर की गंज बाजार सराफा बाजार, किराना मार्केट सहित सभी छोटी-बड़ी दुकानें सुबह से बंद रहीं. लोगों ने अपनी प्रिय सांसद सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि स्वरुप आज बाजार बंद कर याद किया.