'क्या अब शशि थरूर ज्वाइन करने वाले हैं BJP?' ट्विटर यूजर्स ने जब ऐसे लिए मजे!
Advertisement

'क्या अब शशि थरूर ज्वाइन करने वाले हैं BJP?' ट्विटर यूजर्स ने जब ऐसे लिए मजे!

मंगलवार को सिंधिया ने कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया. उनके इस्तीफे देने के बाद ट्विटर यूजर्स ने कांग्रेस और कांग्रेसी नेताओं के मजे लेने शुरू कर दिए. 

मिलिंद देवड़ा और शशि थरूर की फाइल फोटो.

नई दिल्ली: राजनीति में कुछ भी संभव है. फायदे के लिए बरसों का दोस्त विरोधी बन जाता है और बरसों की दुश्मनी दोस्ती में तब्दील हो जाती है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चल रहे सियासी उलटफेर से लगाया जा सकता है. होली के दिन ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कांग्रेस को जो करारा झटका दिया है उसकी उम्मीद शायद कभी किसी ने न की हो. मंगलवार को सिंधिया ने कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया. उनके इस्तीफे देने के बाद ट्विटर यूजर्स ने कांग्रेस और कांग्रेसी नेताओं के मजे लेने शुरू कर दिए. 

  1. सिंधिया के कांग्रेस छोड़ते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बरसात
  2. ट्विटर यूजर्स ने जमकर लिए कांग्रेस के मजे!
  3. शशि थरूर ने एक ट्वीट का मजेदार रिप्लाई किया. 

ट्विटर पर कांग्रेस समर्थकों ने सिंधिया को काफी भला-बुरा कहा. इस बीच एक यूटर ने ट्वीट किया कि, ''मेरे अगले दो दांव जो जल्द ही बीजेपी में शामिल होंगे. मिलिंद देवड़ा और शशि थरूर.''

कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, "यदि आप गंभीर थे, तो आपकी सूची में मेरा नाम नहीं होता.''

इसके बाद थरूर ने एक और ट्वीट किया, ''कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना, छोड़ो बेकार की बातों में कहीं बीत न जाए रैना... शुभ रात्रि''. हालांकि गौर करने वाली बात ये है कि मिलिंद देवड़ा ने इस ट्वीट का कोई जवाब नहीं दिया. 

उधर, सिंधिया के कांग्रेस छोड़ते ही सोशल मीडिया पर मीम्स का बाजार गर्म हो गया. वॉट्सऐप पर कोरोना वायरस और मध्य प्रदेश में सियासी संकट को लेकर एक मैसेज तेजी से वायरल हुआ. मैसेज में लिखा था, "कोरोना के कारण इटली को लॉकडाउन कर दिया गया है. लोग इटली के लोगों से दूरी बना रहे हैं. ऐसे में सिंधिया ने भी वही किया.''

लाइव टीवी

Trending news