All Party Delegations: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल वाली विदेश यात्रा से पहले सोशल मीडिया पर अपना एक संदेश जारी किया है.
Trending Photos
Shashi Tharoor: पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ बेनकाब करने और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत का रुख साझा करने के लिए देशभर के कई नेताओं का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अलग-अलग देशों के लिए रवाना हुआ है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं. वे इसके लिए 5 देशों की यात्रा कर रहे हैं. जाते-जाते थरूर ने कहा कि देश अब आतंकवाद के खिलाफ चुप नहीं रहने वाला है.
शशि थरूर का सोशल मीडिया पोस्ट
शशि थरूर ने अमेरिका के लिए रवाना होने से पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'X'पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा,' मैं सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए 5 देशों की यात्रा पर जा रहा हूं. इन 5 देशों में गुयाना, पनामा, कोलंबिया, ब्राजील और अमेरिका हैं. हम वहां इसलिए जा रहे हैं ताकि देश के लिए बोल सकें, इस भयानक संकट के बारे में बोल सकें, जिसमें हमारे देश पर आतंकवादियों ने सबसे क्रूर तरीके से हमला किया.'
Jai Hind…. pic.twitter.com/KrSMwxNh14
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) May 23, 2025
'आतंकवाद पर चुप नहीं बैठेंगे'
कांग्रेस सांसद ने कहा कि हमारा लक्ष्य उन मूल्यों को सामने लाना होगा, जिनका सालों से भारत समर्थन करते आया है और जिन्हें आज दुनिया में संरक्षित करने की जरूरत है. उन्होंने कहा,' हमें अपने देश के लिए पूरे विश्वास के साथ बोलने की जरूरत है. हमें दुनिया को यह संदेश देना है कि हम आतंकवाद पर चुप नहीं रहेंगे और हम नहीं चाहते कि दुनिया इस मामले पर हमें अनदेखा करे. हम नहीं चाहते कि उदासीनता सच्चाई पर विजय पाए.' उन्होंने आगे कहा,' यह एक ऐसा मिशन है, जो एक दिन दुनिया को याद दिलाएगा कि भारत उन सभी मूल्यों के लिए खड़ा है जिन्हें आज हम दुनिया में शांति, लोकतंत्र, स्वतंत्रता के बनाए रखने के लिए जरूरी मानते हैं न कि आतंक, नफरत और हत्या के लिए.'
शशि थरूर के साथ होंगे ये नेता
बता दें कि शशि थरूर के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के शशांक मणि त्रिपाठी, भुवनेश्वर कलिता और तेजस्वी सूर्या हैं. इसके अलावा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की शांभवी चौधरी, शिवसेना के मिलिंद देवड़ा, तेलुगु देशम पार्टी के जीएम हरीश बालयोगी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के सरफराज अहमद और अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत तरनजीत सिंह संधू भी शामिल हैं. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इससे पहले प्रतिनिधिमंडल को आतंकवाद के खिलाफ भारत की स्थिति को पेश करने के लिए किए जा रहे वैश्विक आउटरीच के एजेंडे के बारे में जानकारी साझा की.