शशि थरूर ने गौ रक्षकों की तुलना कुकुरमुत्तों से की, लोकसभा में दिया बयान
गिरिराज सिंह ने कहा कि कृषि से ज्यादा पशुपालन से किसानों को आय है. पशुधन के संरक्षण की पूरी व्यवस्था है.
Trending Photos

नई दिल्लीः राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मंगलवार को कांग्रेस नेता शशि थरूर ने देश के कई शहरों में गौ रक्षा के नाम पर होने वाली हिंसा का मुद्दा उठाया. कांग्रेस नेता ने कहा कि देशभर में अवैध गौ संरक्षक समितियां हिंसक वारदातों को अंजाम दे रही हैं. क्या ऐसा नहीं हो सकता कि मान्यता प्राप्त समितियों को ही ये काम करने दिया जाए. कांग्रेस नेता ने सवाल किया, 'गौ रक्षा राज्य का मुद्दा है, कुकुरमुत्तों की तरह यह देशभर में फैलकर हिंसक वारदातों को अंजाम दे रही हैं.'
थरूर ने कहा कि इन अवैध गौ संरक्षण समितियों पर सरकार कब कार्रवाई करेगी? यह समितियां हिंसा का अड्डा बनती जा रही है.
अवैध गौ संरक्षक समितियां हिंसक वारदातों को अंजाम दे रही हैं। क्या ऐसा नहीं हो सकता कि मान्यता प्राप्त समितियों को ही ये काम करने दिया जाएः शशि थरूर, आईएनसी#प्रश्नकाल pic.twitter.com/yAJxlcK8hA
— Lok Sabha TV (@loksabhatv) June 25, 2019
इस सवाल के जवाब में केंद्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने जवाब दिया. केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'थरूर साहब जो सवाल पूछ रहे हैं उसकी छानबीन की एक निश्चित प्रक्रिया है. मैं आपसे निवेदन करूंगा कि अगर आपको कोई विशेष पत्ति है जो निश्चित तौर पर उसपर कार्रवाई होगी.'
गिरिराज सिंह ने कहा कि कृषि से ज्यादा पशुपालन से किसानों को आय, पशुधन के संरक्षण की पूरी व्यवस्था है.
More Stories