उम्मीद है अच्छा खाना होगा... ट्रंप-मुनीर के लंच पर थरूर का कटाक्ष, याद दिलाए 'ओसामा के दिन'
Advertisement
trendingNow12807919

उम्मीद है अच्छा खाना होगा... ट्रंप-मुनीर के लंच पर थरूर का कटाक्ष, याद दिलाए 'ओसामा के दिन'

Shashi Tharoor News: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर के साथ लंच पर तंज किया है. उन्होंने 2001 में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले का याद दिलाते हुए कहा कि ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में आर्मी कैंप के पास पाया गया था और यह बात अमेरिका इतनी जल्दी नहीं भूल सकता.

उम्मीद है अच्छा खाना होगा... ट्रंप-मुनीर के लंच पर थरूर का कटाक्ष, याद दिलाए 'ओसामा के दिन'

Shashi Tharoor On Trump-Minir Lunch: पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर अमेरिका दौरे पर व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ लंच किए. इस दौरान दोनों के बीच बातचीत भी हुई . दोनों की इस मीटिंग को लेकर दुनियाभर में चर्चाएं तेज हो गई हैं. इसपर कांग्रेस के सीनियर नेता व सांसद शशि थरूर ने भी अमेरिका को एक कड़ा संदेश दिया है. सांसद थरूर ने अमेरिका को याद दिलाते हुए कहा कि 2001 में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले का मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन  को पाकिस्तान ने अपने यहां छिपाकर रखा था. इस हमले में करीब 3,000 लोग मारे गए थे.

'अमेरिका इतनी जल्दी नहीं भूल सकता'
लोकसभा सदस्य थरूर ने कहा कि ओसामा को पाकिस्तान में आर्मी कैंप के पास पाया गया था और यह बात अमेरिका इतनी जल्दी नहीं भूल सकता. उन्होंने कहा कि कुछ अमेरिकी सांसदों ने पाकिस्तानी डेलीगेशन से मुलाकात जरूर की, लेकिन अमेरिका की जनता को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान ने उस आतंकवादी को पनाह दी थी जिसने अमेरिका पर सबसे बड़ा आतंकी हमला किया. उन्होंने कहा, 'कुछ सीनेटरों और कांग्रेसजनों ने पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. लेकिन अमेरिका के लोग ओसामा को इतनी जल्दी नहीं भूल सकते. इस व्यक्ति को सेना के शिविर के पास पाए जाने तकऔर उसे छिपाने में पाकिस्तान की गलती को अमेरिकी इतनी आसानी से माफ नहीं कर सकते.'

थरूर को ट्रंप को क्या है उम्मीद?
हालांकि, थरूर ने उम्मीद जताते हुए कहा कि डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तानी सेना प्रमुख को सख्त पैगाम देंगे कि वो भारत के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद करें.  तिरुवनंतपुरम के सांसद ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि जब जनरल को दावत दी जा रही होगी, तो उन्हें ये सभी संदेश मिल गए होंगे. क्योंकि यह अमेरिका के हित में भी होगा.' जबकि, ट्रंप-मुनीर लंच को भारत में चिंता की नजरिए से देखा जा रहा है. खासतौर से इसलिए क्योंकि सेना प्रमुख की भारत के खिलाफ भड़काऊ टिप्पणियां - जैसे कि कश्मीर पाकिस्तान की 'गले की हड्डी' है. 

विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले
वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि आतंकवादी, जिन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम में आस्था के आधार पर 26 लोगों की हत्या की थी. वो मुनीर के भाषण से से प्रेरित थे. इस बीच, भारत सरकार ने कहा कि उसके पास इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि पहलगाम हमला तथा अन्य कई हमले पाकिस्तान के अंदरूनी तत्वों द्वारा करवाए गए थे.

ट्रंप-मुनीर लंच की टाइमिंग पर कई सवाल 
जबकि भारत ने अक्सर दुनिया को पाकिस्तान के आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े होने के बारे में चेतावनी दी है. NDTV ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पहलगाम के बाद खुफिया जानकारी के अनुसार हाल ही में लंदन और मॉस्को में भी पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने हमला किया था. ट्रंप-मुनीर लंच की टाइमिंग को लेकर भी भारत में सवाल उठ रहे हैं.

जनरल मुनीर का व्हाइट हाउस दौरा ट्रंप द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात करने के अगले दिन तय किया गया था. कनाडा में जी 7 शिखर सम्मेलन से बोल रहे मोदी को भी व्हाइट हाउस आने के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन उन्होंने निमंत्रण अस्वीकार कर दिया.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;