PAK दौर से विवादों में घिरे शत्रुघ्न सिन्हा, पाक राष्ट्रपति के एक ट्वीट से मचा बवाल; जानें पूरा मामला
Advertisement

PAK दौर से विवादों में घिरे शत्रुघ्न सिन्हा, पाक राष्ट्रपति के एक ट्वीट से मचा बवाल; जानें पूरा मामला

शत्रुघ्न सिन्हा ने कश्मीर के हालात पर पाकिस्तान के राष्ट्रपति का का समर्थन किया.

शत्रुघ्न सिन्हा ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी से मुलाकात की.

लाहौर: पाकिस्तान (Pakistan) में कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने लाहौर में पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी से मुलाकात की. पाकिस्तान के राष्ट्रपति के ट्विटर हैंडल से डॉ. आरिफ अल्वी के साथ शत्रुघ्न सिन्हा की मुलाकात की फोटो ट्वीट की गई. ट्वीट में लिखा गया, ''आज लाहौर में राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने भारत के राजनीतिज्ञ शत्रुघ्न सिन्हा से मुलाकात की. दोनों ने सीमा पार शांति स्थापित करने के महत्व पर बात की. शत्रुघ्न सिन्हा ने 200 दिनों से ज्यादा समय से कब्जे वाले कश्मीर में तालाबंदी पर राष्ट्रपति की चिंता का समर्थन किया.

हालांकि शत्रुघ्न सिन्हा ने पाकिस्तान में एक शादी समारोह में शामिल होने गये थे. कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा सफाई देने के लिए ट्वीट करके कहा, "मैं पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री के फिल्ममेकर मियां अहमद के पोते की शादी में गया था. पाक दौरा मेरा निजी था, इसका राजनीति से संबंध नहीं है."

Trending news