Ranya Rao: एक्ट्रेस रान्या राव गोल्ड स्मग्लिंग मामले कर्नाटक की सियासत गर्म है. नेताओं के बयान भी आना शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में भाजपा विधायक ने भी रान्या राव को लेकर बड़ा बयान दिया है, जो अब चर्चा का विषय बन गया है.
Trending Photos
Ranya Rao Gold Smuggling: कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव इन दिनों गोल्ड स्मग्लिंग के मामले में कार्रवाई का सामना कर रही हैं. इस घटना के बाद सामने आया कि रान्या राव के सौतेले पिता डीजीपी रैंक के अफसर भी हैं, जिन्हें हाल में जबरन छुट्टी पर भेज दिया गया है. राज्य के अंदर इस मुद्दे पर जमकर सियासत हो रही है. इसी कड़ी में बीजेपी विधायक बसंगौड़ा पाटिल यतनाल ने एक्ट्रेस की बॉडी को लेकर ऐसा बयान दे दिया है जिसे विवादित बताया जा रहा है.
बीजापुर सिटी से भाजपा के विधायक ने मीडिया से बात करते हुए कहा,' उसने अपने पूरे शरीर पर सोना छिपा रखा था...और छुपाकर ले आई. विधायक आगे कहा कि इस मामले में कई राज्य मंत्री भी शामिल हैं और यह बड़ा मुद्दा है, जिसकी वजह से वो इसे विधानसभा में उठाएंगे. विधायक ने दावा किया कि उनके पास पूरी जानकारी है कि रान्या के किन लोगों से संबंध थे, उसे सुरक्षा किसने दिलवाई और सोना कैसे लाया गया.
रान्या राव को 3 मार्च को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 14.2 किलो सोने के साथ पकड़ा गया था, जिसकी कीमत 12.56 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसके बाद एजेंसियों ने उनके घर पर छापा मारा, जहां से 2.06 करोड़ रुपये के गहने और 2.67 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए. तब से वह जेल में हैं. जांच अब उनके सौतेले पिता और कर्नाटक के डीजीपी रामचंद्र राव तक पहुंच गई है. वे कर्नाटक स्टेट पुलिस हाउसिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं. मामले की जांच बढ़ने के बाद उन्हें अनिवार्य छुट्टी पर भेज दिया गया है.
जांच एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक रान्या राव इस साल अब तक 27 बार दुबई जा चुकी हैं और हर बार बड़ी मात्रा में सोना तस्करी कर ला रही थीं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एयरपोर्ट प्रोटोकॉल अधिकारी ने डीजीपी रामचंद्र राव के कहने पर उनकी मदद की थी. हालांकि रान्या राव ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने डीआरआई के अतिरिक्त महानिदेशक को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि अधिकारियों ने उन्हें प्रताड़ित किया, 10-15 बार थप्पड़ मारे और जबरन खाली व टाइप किए हुए 50-60 कागजातों पर साइन करवा लिए.