'उद्धव के सामने कहा था कि फडणवीस होंगे CM', शाह के बयान पर संजय राउत ने किया ये पलटवार
Advertisement
trendingNow11051658

'उद्धव के सामने कहा था कि फडणवीस होंगे CM', शाह के बयान पर संजय राउत ने किया ये पलटवार

महाराष्ट्र (Maharashtra) में मुख्यमंत्री पद को लेकर बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के उस बयान पर संजय राउत (Sanjay Raut) का जवाब आया है. जिसमें उन्होंने कहा था कि शिवसेना (Shiv Sena)  ने बीजेपी (BJP) को धोखा दिया गया और हिंदुत्व को छोड़कर वो (उद्धव) CM बन गए.

फाइल फोटो

मुंबई: शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा है कि गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का ये दावा हकीकत से कोसों दूर है कि उन्होंने और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि 2019 के राज्य विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री (Maharashtra CM) बनेंगे.

  1. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद को लेकर बयानबाजी का दौर जारी
  2. गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर अब शिवसेना का पलटवार
  3. संजय राउत ने दिया गृह मंत्री के दावों का सिलसिलेवार जवाब

धोखा देने का आरोप झूठा: शिवसेना

संजय राउत ने दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि धोखा उनकी पार्टी ने नहीं दिया, वह बीजेपी ही थी जिसने सत्ता में बड़ी हिस्सेदारी के लिए शिवसेना को ‘धोखा’ दिया था. शिवसेना के सांसद और प्रवक्ता ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी हिंदुत्व को कभी नहीं छोड़ेगी.

उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना ने 2019 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी से नाता तोड़ लिया था जब मुख्यमंत्री पद साझा करने को लेकर दोनों दलों के बीच मतभेद उभर आए थे. बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के बाद शिवसेना ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और कांग्रेस के साथ हाथ मिलाकर राज्य में महा विकास आघाड़ी (MVA) सरकार बनाई.

ये भी पढ़ें- ED ने एक्‍ट्रेस ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन को भेजा समन, इस केस में नाम आया था सामने

शिवसेना सत्ता की भूखी: शाह

आपको बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में अपने पुणे दौरे पर कहा कि उन्होंने और प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कर दिया था कि 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद फडणवीस ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे. उन्होंने कहा कि शिवसेना सत्ता की भूखी थी. उन्होंने ठाकरे और शिवसेना पर निशाना साधते हुए ये भी कहा, 'क्योंकि आपको (उद्धव ठाकरे) मुख्यमंत्री बनना था, इसलिए आपने बीजेपी (BJP) को धोखा दिया और सत्ता के लिए हिंदुत्व से समझौता कर मुख्यमंत्री बन गए.'

महाराष्ट्र सीएम पर पर बयानबाजी जारी

अमित शाह के इन्हीं आरोपों पर प्रतिक्रिया करते हुए, राउत ने कहा, 'उनकी बातें वास्तविकता से बहुत दूर हैं. हम इसमें सच्चाई का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. हमसे (Shiv Sena), हमारी सरकार और हमारे हिंदुत्व पर सवाल करके वे देश को गुमराह कर रहे हैं, लेकिन लोग उन पर विश्वास करने को तैयार नहीं हैं. मैं राज्य (BJP) के नेताओं में यह निराशा देख सकता हूं.'

(इनपुट भाषा से)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news