Veer Savarkar Jayanti: भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर ने शनिवार को हिंदुत्व के प्रतीक वीर सावरकर की जयंती के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवसेना पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि शिवसेना ने महाराष्ट्र और हिंदुत्व की पीठ में छुरा घोंपा है. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने 2019 के विधान सभा चुनावों के बाद कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन कर भाजपा की पीठ में छुरा घोंपा था. उन्होंने कहा कि शिवसेना के दिवंगत संस्थापक बाल ठाकरे का हिंदुत्व 'प्रेरणादायक' था और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को इससे सीखना चाहिए.


'शिवसेना को हिन्दुत्व पर बोलने का अधिकार नहीं'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देवधर ने कहा कि शिवसेना को हिन्दुत्व पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा कभी गठबंधन के लिए शिवसेना के पास नहीं गई. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हिंदुत्व ब्रांड वीडी सावरकर के विचारों और कार्यों से प्रेरित है.


'सावरकर के बारे में झूठ फैलाया गया'


उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण विराम लगने से पहले राम मंदिर निर्माण, अनुच्छेद 370 हटाया जाना और संशोधित नागरिकता कानून आदि कई घटनाक्रम हो रहे थे. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में सावरकर के बारे में झूठ फैलाया गया है, लेकिन इस तरह के प्रयास अब नाकाम हो गए हैं और समाज धीरे-धीरे देशभक्ति सहित उनके महान गुणों से अवगत होने लगा है. देवधर ने राम मंदिर निर्माण, अनुच्छेद 370 को खत्म करने, नागरिकता संशोधन अधिनियम जैसे विकास की सराहना की. उन्होंने यह भी कहा कि वीडी सावरकर द्वारा परिकल्पित राजनीति का 'हिंदूकरण' उत्तर प्रदेश में शुरू हो गया है.


वीर सावरकर की 139वीं जयंती


वीर सावरकर की 139वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि सावरकर के पास वैज्ञानिक सोच और कट्टर राष्ट्रवाद था. ठाकरे ने कहा कि सावरकर एक साहित्यकार, एक शक्तिशाली वक्ता, एक अच्छे आयोजक थे जिन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ युद्ध छेड़ा था. उनकी वैज्ञानिक सोच और कट्टर राष्ट्रवाद एक प्रेरणा है.


(भाषा इनपुट के साथ)


LIVE TV