लाशें बिछाने के लिए गड़े मुर्दे उखाड़े गए... औरंगजेब से लेकर नागपुर हिंसा तक, राज्यसभा में क्या बोले संजय राउत
Advertisement
trendingNow12689095

लाशें बिछाने के लिए गड़े मुर्दे उखाड़े गए... औरंगजेब से लेकर नागपुर हिंसा तक, राज्यसभा में क्या बोले संजय राउत

Maharashtra News: शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने आज गृह मंत्रालय के कामकाज पर बोलते हुए नागपुर हिंसा का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि यहां कभी दंगा नहीं हुआ था लेकिन लाशें बिछाने के लिए गड़े मुर्दे उखाड़े गए. 

लाशें बिछाने के लिए गड़े मुर्दे उखाड़े गए... औरंगजेब से लेकर नागपुर हिंसा तक, राज्यसभा में क्या बोले संजय राउत

Maharashtra News: शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत अक्सर बीजेपी के ऊपर हमलावर रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने राज्यसभा में केंद्र और महाराष्ट्र सरकार को घेरा है. गृह मंत्रालय के कामकाज पर बोलते हुए संजय राउत ने कहा कि नागपुर में कभी दंगा नहीं हुआ था लेकिन यहा पर लाशें बिछाने के लिए गड़े मुर्दे उखाड़े गए. इससे पहले भी उन्होंने नागपुर हिंसे को लेकर सवाल खड़ा किया था. जानिए क्या कुछ कहा. 

औरंगजेब पर की चर्चा
संजय राउत ने शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि मैं देख रहा हूं कि यहां गृह मंत्रालय पर चर्चा के दौरान कुछ सांसदों ने औरंगजेब पर चर्चा की. क्या दिन आ गए हैं कि कि उच्च सदन में लोग औरंगजेब पर चर्चा कर रहे हैं और मानता हूं कि उसके लिए हमारा गृह मंत्रालय जिम्मेदार है. ऐसी ताकतें हैं, जो बार-बार देश में औरंगजेब का नाम लेकर अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रही है, उसमें कुछ लोग ऐसे हैं, जो महाराष्ट्र के मंत्री हैं, जो केंद्र में उच्च पदों पर हैं. उनको अगर हमने रोका नहीं तो यह देश एक नहीं रहेगा, अखंड नहीं रहेगा. देश में एकता-अखंडता रखने का काम गृह मंत्रालय का है.

पुलिस स्टेट बना दिया गया है
संजय राउत ने कहा कि हम देखते हैं कि बीते कुछ वर्षों से देश को एक पुलिस स्टेट बना दिया गया है. इनका काम अपने विरोधियों को कमजोर करना है, राजनीतिक दलों को तोड़ना यह गृह मंत्रालय का काम हो गया है. सांसदों, विधायकों को खरीदने के लिए पुलिस की मदद ली जा रही है. साथ ही कहा पहले कल तक एक मणिपुर जल रहा था, लेकिन अब महाराष्ट्र को भी जला दिया. लाशें बिछाने के लिए आपने गड़े मुर्दे उखाड़ दिए और वह भी औरंगजेब के नाम पर. 

नागपुर में कभी नहीं हुआ था दंगा
शिवसेना यूबीटी सांसद ने कहा कि बीते 300 वर्ष में कभी नागपुर में दंगा नहीं हुआ था. यह नागपुर का इतिहास है. नागपुर जैसे शहर में अगर दंगा होता है और वह भी हमारे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में दंगा होता है. साथ ही कहा आपको औरंगजेब की कब्र तोड़नी है तो बेशक तोड़िए, आपको किसने रोका है, आपकी सरकार है. केंद्र और महाराष्ट्र में आपकी सरकार है। गृह मंत्री आपके हैं, महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री आप के हैं. इसके अलावा कहा हाथ में फावड़ा लेकर जाइए और औरंगजेब की कब्र तोड़ दीजिए. लेकिन, इसके लिए अपने बच्चों को भेजिए. हमारे बच्चों को मत भेजना. आपके बच्चे विदेश में पढ़ रहे हैं, विदेश में काम कर रहे हैं और जो गरीब बेरोजगार बच्चे हैं, उनका दिमाग भटकाकर आपने इस काम पर लगा दिया है. (आईएएनएस)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;