वह माफी नहीं मांगेगा, हमारा DNA एक जैसा.. उद्धव के फायरब्रांड नेता ने कुणाल कामरा का किया समर्थन
Advertisement
trendingNow12694132

वह माफी नहीं मांगेगा, हमारा DNA एक जैसा.. उद्धव के फायरब्रांड नेता ने कुणाल कामरा का किया समर्थन

Kunal Kamra Controversy: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के बयान के बाद महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है. सत्तापक्ष और विपक्षी पार्टियों में जंग जारी है. राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा कि कॉमेडियन कामरा का समरथ्न करते हुए कहा कि वह किसी के सामने नहीं झुकेंगे. उनका और हमारा DNA एक जैसा है.

वह माफी नहीं मांगेगा, हमारा DNA एक जैसा.. उद्धव के फायरब्रांड नेता ने कुणाल कामरा का किया समर्थन

Maharashtra: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम व शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे पर तंज कर विवादों में आए स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को लेकर सियासत गरमाई हुई है. सत्तापक्ष के नेता जहां एक तरफ कामरा पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ विपक्षी पार्टी के नेता उनका समर्थन कर रहे हैं. वहीं, अब शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने मंगलवार को कुणाल कामरा का समर्थन किया.

राज्यसभा सदस्य राउत ने मंगलवार को कहा कि कॉमेडियन कुणाल कामरा किसी के सामने नहीं झुकेंगे. उन्होंने कहा कि उनका और कामरा का डीएनए एक जैसा है. संजय राउत ने कहा, 'मैं कामरा को जानता हूं. हमारा डीएनए एक जैसा है. वह लड़ाकू है.' उन्होंने कहा, 'वह माफी नहीं मांगेगा. अगर आपको उसके खिलाफ कार्रवाई करनी है, तो आपको कानूनी कदम उठाने होंगे.'

बीजेपी ने किया कटाक्ष
वहीं, राउत की टिप्पणी पर महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सांसद पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'कामरा और राउत का डीएनए एक ही हो सकता है. वह (कामरा) पागल हैं और यह व्यक्ति (राउत) भी पागल है.'

मातोश्री ने कामरा को किया फंड: निरुपम
इससे पहले सोमवार को शिवसेना नेता संजय निरुपम ने आरोप लगाया कि प्रतिद्वंद्वी उद्धव सेना ने मुंबई के एक स्टूडियो में कॉमेडियन के शो को फंड किया, जहां यह टिप्पणी की गई थी. शिंदे के खिलाफ कामरा की टिप्पणी को 'निम्न-स्तरीय टिप्पणी' बताते हुए निरुपम ने दावा किया कि शो के लिए पैसा उद्धव ठाकरे के आधिकारिक निवास मातोश्री से आया था.

जानिए पूरा मामला
दरअसल, हाल ही में कामरा ने मुंबई के खार इलाके में स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में एक कार्यक्रम के दौरान एक पैरोडी गाकर सुनाया था. इसका वीडियो वायरल होने के बाद वह शिंदे के समर्थकों को निशाने पर हैं. वहीं, कामरा द्वारा वीडियो जारी किए जाने के बाद हैबिटेट क्लब में शिवसेना सदस्यों में जमकर तोड़फोड़ की थी.

हालांकि,  पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को 11 लोगों को शो स्थल पर तोड़फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किय.लेकिन, सभी 12 लोगों को सोमवार को ही जमानत दे दी गई. इसके बाद कामरा ने एक और नया गाना जारी कर शिवसेना समर्थकों पर कटाक्ष किया है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;