Annamalai BJP: शिवकुमार ने तंज कसते हुए कहा कि अन्नामलाई राज्य की नहीं बल्कि केवल अपनी पार्टी की चिंता कर रहे हैं. उन्हें अपना काम करने दें लेकिन उनकी प्राथमिकता राज्य नहीं बीजेपी है.
Trending Photos
Shivakumar on delimitation: देश में भाषा और परिसीमन को लेकर बवाल कम नहीं हो रहा है. दक्षिण भारत के नेता केंद्र सरकार पर जमकर बरस रहे हैं. इसी कड़ी में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बीजेपी नेता के अन्नामलाई के परिसीमन से जुड़े बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. रविवार को चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत में शिवकुमार ने अन्नामलाई के दावे को महत्वहीन बताया और कहा कि असल सवाल यह है कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री इस मुद्दे पर देश को क्या संदेश दे रहे हैं.
असल में शिवकुमार ने अन्नामलाई पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें इस विषय की पूरी जानकारी नहीं है और वह सिर्फ अपनी पार्टी के प्रति वफादारी निभा रहे हैं. उन्होंने पुअर.. बेचारा कहते हुए तंज कसते हुए कहा कि अन्नामलाई राज्य की नहीं बल्कि केवल अपनी पार्टी की चिंता कर रहे हैं. उन्हें अपना काम करने दें लेकिन उनकी प्राथमिकता राज्य नहीं बीजेपी है.
'मुख्य लक्ष्य दक्षिण भारत की एकजुट आवाज'
राज्य विधानसभा क्षेत्रों की एकजुटता को लेकर शिवकुमार ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि रेड्डी ने इस मुद्दे पर पहले ही चर्चा की थी लेकिन फिलहाल मुख्य लक्ष्य दक्षिण भारत की एकजुट आवाज को मजबूत करना है. शिवकुमार ने कहा कि पहले हमें अपनी स्थानीय आवाज को ताकत देनी होगी फिर संसद में परिसीमन जैसे मुद्दों पर बात होगी.
उन्होंने डीएमके की पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह एक मजबूत शुरुआत है. शिवकुमार ने कहा कि दक्षिण भारत के राज्यों ने लोकसभा सीटों के परिसीमन के खिलाफ एकजुटता दिखाई है, क्योंकि इन राज्यों ने जनसंख्या नियंत्रण में योगदान दिया है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि यह देश के हित में है कि हम इस असमानता के खिलाफ मिलकर खड़े हों.
अन्नामलाई ने ड्रामा बताया था
मालूम हो कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 22 मार्च को चेन्नई में एक बैठक बुलाई थी. इसमें दक्षिण भारत के सभी राज्यों के प्रतिनिधियों सहित ओडिशा और पंजाब जैसे राज्यों के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए थे. इस बैठक में 40 से 50 दलों को आमंत्रित किया गया था जिसका उद्देश्य परिसीमन और अन्य क्षेत्रीय मुद्दों पर साझा रणनीति बनाना था. इस मीटिंग को अन्नामलाई ने ड्रामा बताया था.