फिल्म के टीजर में आप देख सकते हैं कि कैसे एक छोटा सा मासूम मां की देखभाल करने के लिए लोगों के घरों में काम करता है, मजदूरी भी करता है, लेकिन मन में कहीं ना कहीं उस प्यार और सम्मान की उम्मीद भी है, जो हर मासूम को मिलती है.
Trending Photos
नई दिल्ली : भारत की आजादी को 73 साल आज पूरे हो गए हैं. आजादी के 73 सालों में भारत विकास की उन ऊंचाइयों पर पहुंचा है, जहां उसका डंका विदेशों में बज रहा है. आजादी के मौके पर कई जगहों पर खास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी मौके पर एक ऐसी शॉर्ट फिल्म रिलीज हुई है, जिसको देखने के बाद आपकी आंखें नम हो जाएंगी.
इस फिल्म का नाम है झूमरू. यह फिल्म एक लड़के की कहानी है जो छोटी उम्र में परिवार की जिम्मेदारियों और मां की देखभाल के लिए वो सब काम करता है, जिसकी कल्पना शायद ही कोई कर सकता है.
फिल्म के टीजर में आप देख सकते हैं कि कैसे एक छोटा सा मासूम मां की देखभाल करने के लिए लोगों के घरों में काम करता है, मजदूरी भी करता है, लेकिन मन में कहीं ना कहीं उस प्यार और सम्मान की उम्मीद भी है, जो हर मासूम को मिलती है.
तमाम संघर्षों के बावजूद बच्चा अपनी हिम्मत नहीं हारता है और लगातार कोशिशों को जारी रखता है, अब उसे कामयाबी मिलती है या नहीं ये तो आपको ये शॉर्ट फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.