Shraddha Murder Case: अब तक 11 लोगों के बयान दर्ज, दिल्ली पुलिस की टीम ने की वसई में छानबीन
Shraddha Murder: दिल्ली पुलिस के टीम ने मुंबई और पड़ोसी पालघर जिले में पिछले चार दिन के अपने दौरे में श्रद्धा के पिता विकास का बयान भी दर्ज किया है जिनकी शिकायत पर जांच शुरू हुई.
Shraddha Murder Case Investigation: श्रद्धा वालकर की हत्या की जांच के सिलसिले में महाराष्ट्र में पालघर जिले के वसई गई दिल्ली पुलिस की टीम ने सोमवार को एक और शख्स का बयान दर्ज किया. एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस यहां अब तक 11 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है.
इन लोगों के लिए गए बयान
अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने वालकर के पूर्व कॉल सेंटर मैनेजर के बयान भी दर्ज किए हैं. वसई में उन तीन मकान मालिकों के भी बयान दर्ज किए गए हैं, जिनके घरों में वालकर और पूनावाला रहे थे. इसके अलावा दोनों जब वसई से दिल्ली के छतरपुर में बसने आए थे तो उनका सामान लाने में मदद करने वाली कंपनी के मालिक के भी बयान दर्ज किए गए हैं.
श्रद्धा के पिता का भी बयान किया दर्ज
दिल्ली पुलिस के टीम ने मुंबई और पड़ोसी पालघर जिले में पिछले चार दिन के अपने दौरे में श्रद्धा के पिता विकास का बयान भी दर्ज किया है जिनकी शिकायत पर जांच शुरू हुई. पुलिस ने उन दो लोगों के बयान भी दर्ज कि हैं जिन्होंने वर्ष 2020 में पूनावाला के कथित हमले के बाद वालकर की मदद की थी.
बता दें आफताब अमीन पूनावाला पर अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ श्रद्धा वालकर (27) की 18 मई की शाम को कथित तौर पर गला घोंट कर हत्या कर देने और उसके शव के 35 टुकड़े करने का आरोप है. आफताब पर आरोप है कि उसने दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा तथा कई दिनों तक विभिन्न हिस्सों में फेंकता रहा.
(इनपुट - एजेंसी)
(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)