केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक बोले, 'BJP अध्यक्ष का निर्देश, अल्पसंख्यकों से संवाद कायम करें नेता'
trendingNow1497771

केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक बोले, 'BJP अध्यक्ष का निर्देश, अल्पसंख्यकों से संवाद कायम करें नेता'

नाईक ने बताया, ''बंद दरवाजे के पीछे हुई बैठक के दौरान शाह ने पार्टी नेताओं से अल्पसंख्यकों के बीच जाने को कहा.''

केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक बोले, 'BJP अध्यक्ष का निर्देश, अल्पसंख्यकों से संवाद कायम करें नेता'

पणजी: लोकसभा चुनाव 2019 से पहले भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी नेताओं से कहा है कि वे बीजेपी के 'सबका साथ, सबका विकास' मूलमंत्र पर आगे बढ़ते हुए अल्पसंख्यक समुदायों से संवाद कायम करें. उत्तरी गोवा से सांसद एवं केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाईक ने रविवार को ऐसा दावा किया. नाईक के मुताबिक गोवा के पार्टी पदाधिकारियों के साथ शनिवार को बंद कमरे में हुई बातचीत के दौरान शाह ने ये निर्देश दिए. इससे पहले उन्होंने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित किया था.

नाईक ने बताया, ''बंद दरवाजे के पीछे हुई बैठक के दौरान शाह ने पार्टी नेताओं से अल्पसंख्यकों के बीच जाने को कहा.'' साथ ही उन्होंने बताया, ''अल्पसंख्यक समुदायों के बारे में बात करते हुए शाह सिर्फ गोवा के बारे में ही नहीं कह रहे थे.'' इस बारे में जब विस्तार से बताने को कहा गया तो नाईक ने कहा, ''अगर आप पार्टी को बढ़ाना चाहते हैं तो हमें हर किसी को साथ लेकर चलना होगा. इसलिए शाह ने अल्पसंख्यकों तक पहुंच बनाने के बारे में कहा.'' 

नाईक ने बताया कि मौजूदा गोवा सरकार में अल्पसंख्यक समुदाय के सात विधायक हैं जो बीजेपी के टिकट पर चुने गए थे. उन्होंने कहा, ''गोवा में अल्पसंख्यकों के बीच हमारी स्वीकार्यता है. शाह राष्ट्रीय स्तर पर सभी समुदायों को साथ लेकर चलने की बात कर रहे थे.'' 

(इनपुट भाषा से)

Trending news