सीताराम येचुरी बोले, 'विपक्ष की एकजुटता से BJP में खलबली'
topStories1hindi494553

सीताराम येचुरी बोले, 'विपक्ष की एकजुटता से BJP में खलबली'

सीतारम येचुरी ने कहा कि पीएम मोदी ने जब सत्ता संभाली थी तब बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए के घटक दलों की संख्या 42 थी. अब इनमें से तमाम दलों ने खुद को एनडीए से अलग कर लिया है.

सीताराम येचुरी बोले, 'विपक्ष की एकजुटता से BJP में खलबली'

नई दिल्ली: सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा है कि कुछ राज्यों में विपक्षी दलों के एकजुट होने से बीजेपी में खलबली पैदा हो गयी है और उत्तर प्रदेश एवं बिहार में क्षेत्रीय दलों के गठबंधन होने के बाद से एनडीए के घटक दल एक एक कर कम होने लगे हैं. 


लाइव टीवी

Trending news