Nivar तूफान के कारण रद्द की गईं कई ट्रेनें, यात्रा से पहले देख लें Trains की लिस्ट
Advertisement
trendingNow1792690

Nivar तूफान के कारण रद्द की गईं कई ट्रेनें, यात्रा से पहले देख लें Trains की लिस्ट

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में गंभीर चक्रवाती तूफान निवार (Nivar) की आशंका को देखते हुए तिरुवनंतपुरम डिवीजन की छह स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर।

नई दिल्ली: तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में गंभीर चक्रवाती तूफान निवार (Nivar) का खतरा मंडरा रहा है और बताया जा रहा है कि तूफान आज (25 नवंबर) देर शाम कराईकल और ममल्लापुरम के बीच तट से टकरा सकता है. इसे देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने तिरुवनंतपुरम डिवीजन की छह स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

  1. निवार तूफान का खतरा मंडरा रहा है
  2. रेलवे ने छह स्पेशल ट्रेनों को रद्द किया
  3. यात्रियों का पूरा किराया वापस होगा
  4.  

वापस होगा यात्रियों का पूरा किराया
भारत मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मद्देनजर 25 नवंबर को दक्षिण रेलवे के तिरुवनंतपुरम डिवीजन (Thiruvananthapuram division) की छह विशेष ट्रेनों (Special Trains) को रद्द किया गया है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने कहा है कि रद्द की गई ट्रेनों के यात्रियों को पूरा रिफंड दिया जाएगा. इसके साथ ही रेलवे ने बताया कि ई-टिकट ऑटोमैटिक कैंसल हो जाएगा, जबकि काउंटर टिकट को काउंटर से ही कैंसल कराना होगा.

LIVE TV

इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
ट्रेन नंबर: 02634 कन्याकुमारी-चेन्नई एग्मोर डेली सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल
ट्रेन नंबर: 02633 चेन्नई एग्मोर-कन्याकुमारी डेली सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल
ट्रेन नंबर: 06724 कोल्लम-चेन्नई एग्मोर डेली (अनंतपुरी) एक्सप्रेस स्पेशल
ट्रेन नंबर: 06723 चेन्नई एग्मोरे-कोल्लम डेली (अनंतपुरी) एक्सप्रेस स्पेशल
ट्रेन नंबर: 06102 कोल्लम-चेन्नई एग्मोर एक्सप्रेस स्पेशल (सेन्गोताई और मदुरई से गुजरने वाली)
ट्रेन नंबर: 06101 चेन्नई एग्मोर-कोल्लम एक्सप्रेस स्पेशल (मदुरई और सेन्गोताई से गुजरने वाली)

ये भी पढ़ें- आज शाम टकराएगा चक्रवात Nivar, तमिलनाडु-पुडुचेरी में NDRF की इतनी टीमें हुईं तैनात

कब तक कैंसल कर सकते हैं टिकट
रेलवे ने बताया कि ई-टिकट ऑटोमैटिक कैंसिल हो जाएगा और किराया सोर्स अकाउंट में चला जाएगा. जबकि काउंटर से बुक किए गए टिकट को कैंसल करने के लिए यात्रियों को 15 दिन का समय दिया गया है. यात्री 15 दिन के अंदर टिकट को रेलवे काउंटर पर कैंसल कराकर किराया वापस ले सकते हैं.

तमिलनाडु और पुडुचेरी में निवार का खतरा
चक्रवाती तूफान 'निवार' (Nivar) बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में दक्षिण-पश्चिम में गंभीर चक्रवाती तूफान 'निवार' पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर पिछले छह घंटों के दौरान छह किलोमीटर प्रति घंटे की गति के साथ बढ़ रहा है और यह आज शाम तक तमिलनाडु और पुडुचेरी के में तट से टकराएगा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news