Smriti Irani Pickle Recipe: राजनीति के साथ किचन में भी स्मृति ईरानी ने आजमाए हाथ, बनाया अचार; शेयर की रेसिपी
Smriti Irani News: एक्टर से राजनेता बनी ईरानी ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फैन्स को बताया कि कैसे उन्होंने पहले आम का अचार तैयार किया, फिर मिक्स अचार बनाया. इस दौरान उन्होंने शलगम, गोभी और गाजर जैसी सब्जियों का उपयोग किया.
Smriti Irani Family: टीवी से लेकर केंद्रीय मंत्री तक का सफर तय करने वाली स्मृति ईरानी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वह अब भले ही राजनीति में ज्यादा एक्टिव हैं लेकिन सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से जरूर जुड़ी रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर अपनी राय से लेकर तस्वीरें और कई टिप्स भी साझा करती रहती हैं. इस दिनों अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर स्मृति ईरानी अचार बनाने में जुटी हुई हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने फैन्स के साथ इसकी रेसिपी भी शेयर की है.
अमेठी से सांसद हैं स्मृति
ठंड में कई मौसमी सब्जियां बाजार में आ जाती हैं. ऐसे में कुछ नया ट्राई करने का मन सभी का करता है. इन सबके बीच अचार को कैसे भूला जा सकता है. इसी क्रम में स्मृति ईरानी भी पीछे नहीं रहीं. वह भी किचन में पहुंच गईं और आचार बना डाले और फैन्स को भी बताया कि वह कैसे इसे तैयार कर सकते हैं. स्मृति ईरानी फिलहाल अमेठी से सांसद हैं. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को करारी शिकस्त दी थी.
शेयर की स्टोरी
एक्टर से राजनेता बनी ईरानी ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फैन्स को बताया कि कैसे उन्होंने पहले आम का अचार तैयार किया, फिर मिक्स अचार बनाया. इस दौरान उन्होंने शलगम, गोभी और गाजर जैसी सब्जियों का उपयोग किया. इस इंस्टाग्राम स्टोरी को उन्होंने बेहद रोचक तरीके से पेश किया. पहली स्लाइड में उन्होंने लिखा, वो- क्या कर रही हो? मैं- अचार डाल रही हूं. वो- सच में? अगली स्लाइड में उन्होंने सबके साथ पूरी रेसिपी शेयर की.
इसके बाद तीन स्लाइड्स में उन्होंने फैन्स को मिक्स अचार बनाने की विधि बताई, जिसे उन्होंने बेहद मजेदार तरीके से पेश किया. इसके बाद उन्होंने लिखा- लेकिन बड़े-बूढ़े कहत रहे, सब्र का फल मीठा होता है...या खट्टा. डिपेंड करता है आप किस अचार का चुनाव कर रहे हैं. अंतिम स्लाइड में उन्होंने लिखा, इसी के साथ आज का कार्यक्रम समाप्त होता है. धन्यवाद.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर