दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर होंगे एस. एन. श्रीवास्तव, सामने होंगी ये चुनौतियां
Advertisement

दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर होंगे एस. एन. श्रीवास्तव, सामने होंगी ये चुनौतियां

दिल्ली पुलिस के वर्तमान पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक 29 फरवरी शनिवार को रिटायर हो रहे हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के नए कमिश्नर आईपीएस एस. एन. श्रीवास्तव होंगे. एस. एन. श्रीवास्तव 1985 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं. एस. एन. श्रीवास्तव अभी दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) के पद पर नियुक्त हैं. दिल्ली पुलिस के वर्तमान पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक 29 फरवरी शनिवार को रिटायर हो रहे हैं. मू्ल्य पटनायक पिछले महीने ही रिटायर होने वाले थे लेकिन केंद्र सरकार ने उनके कार्यकाल को 1 महीना और बढ़ा दिया था. 

  1. एस. एन. श्रीवास्तव 1985 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं
  2. दिल्ली पुलिस के वर्तमान पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक 29 फरवरी को रिटायर होंगे

दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) एस. एन. श्रीवास्तव ने नगर निगम पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई पर कहा, "हम कोशिश कर रहे हैं कि हर एक दोषी को सजा मिले और हम इस पर काम भी कर रहे हैं."

गौरतलब है कि आईपीएस एस. एन. श्रीवास्तव ऐसे समय में दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बनने जा रहे हैं, जब दिल्ली में भयंकर हिंसा हो चुकी है. दिल्ली पुलिस के कमिश्नर का पद संभालने के बाद आईपीएस एस. एन. श्रीवास्तव के सामने सबसे बड़ी चुनौती दिल्ली में कानून व्यवस्था को बनाए रखने और शांति बहाली की होगी. दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- AAP MLA अमानतुल्लाह खान ताहिर हुसैन के बचाव में उतरे, BJP नेताओं पर लगाए आरोप

LIVE TV

Trending news