यूजर्स ने शहीद सैनिकों के सम्मान में अपने-अपने अकाउंट्स पर घटना की फोटो लगाते हुए शहीदों को श्रद्धांजली दी है.
Trending Photos
नई दिल्लीः पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले की सोशल मीडिया पर जमकर निंदा हो रही है. जहां यूजर्स ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शहीदों को श्रद्धांजली देते हुए दुख जताया है. गुरुवार को हुए इस आतंकी हमले के बाद जहां एक ओर पूरे देश में शोक की लहर छाई हुई है तो वहीं सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों ने दुख जाहिर करते हुए सरकार से आतंकी हमले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. यूजर्स ने शहीद सैनिकों के सम्मान में अपने-अपने अकाउंट्स पर घटना की फोटो लगाते हुए शहीदों को श्रद्धांजली दी है. ऐसे में किसी ने फेसबुक, किसी ने व्हाट्सएप तो किसी ने ट्विटर के जरिए शहीदों को नमन किया है.
वहीं हमले के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर अनुभव कुमार ने लिखा कि 'पुलावामा में हुए आतंकी हमले के बाद हमारे बहादुर जवान और पूरा भारत सदमे में है. ऐसे में हम सभी भारत के एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सरकार से निवेदन करते हैं कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर कोई एक्शन जरूर लें.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'पुलावामा में हुए आतंकी हमले को लेकर बहुत व्यथित हूं. शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजली.' वहीं एक यूजर ने लिखा कि 'देश के लिए यह एक दुखी करने वाला दिन था. कल हमने हमारे देश के हीरोज को खो दिया. शत् शत् नमन.'
Deeply saddened and angry. Thoughts and prayers for the martyrs and their families #PulwamaAttack pic.twitter.com/RhsVYd3NCq
— chinmay bosamia (@chinnsonn) February 15, 2019
Heartbreaking & devastatingly shocking. To resort to such measures & kill people. Praying for the families of our hero soldiers who lost their lives #PulwamaAttack
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) February 14, 2019
पुलवामा आतंकी हमला: दो दशक बाद घाटी में IED से विस्फोट, इस कारण आतंकियों ने बदली स्ट्रेटजी
एक यूजर ने लिखा कि 'पुलवामा में आतंकियों ने कायरतापूर्ण काम किया है. हमारे देश के लिए अपने मूल्यवान प्राणों की आहुति देने के लिए हमारे बहुत से बहादुर जवानों की शहादत देखकर दिल टूट रहा है. मेरी गहरी संवेदनाएं, मेरी प्रार्थनाएं हर शहीद वीर शहीदों के परिवार के सदस्यों के लिए हैं.' एक ट्विटर हैंडलर ने लिखा कि 'इंदिरा गांधी के पास 56 इंच की छाती नहीं थी, लेकिन वह एक सफल और शानदार सैन्य रणनीतिकार और राजनयिक थीं. जिनके चलते 1971 की लड़ाई में भारत ने पाकिस्तान पर शानदार जीत हासिल की थी. जहरीले राजनीतिक बयान देश के लिए खतरा है.'
Cowardly act by terrorists in #Pulwama. Heart wrenching to see so many of our brave jawans havin to sacrifice their valuable lives in n for our country. My deepest condolences n my prayers are wit each n every family member of the brave martyrs.
— Vishal (@VishalKOfficial) February 14, 2019
#IndiraGandhi didn’t have 56 inch chest but she had a iron will and she was a brilliant military strategist and diplomat which led to India’s stunning victory over Pakistan in the 1971 war.
The rise in poisonous political rhetoric is threatening for India as a nation. #Pulwama
— Sadhavi Khosla (@sadhavi) February 14, 2019
Varanasi: Locals hold protest against Pakistan and terrorist outfit Jaish-e-Mohammed chief Masood Azhar over the #PulwamaAttack. pic.twitter.com/fXqXuRue0F
— ANI UP (@ANINewsUP) February 15, 2019
पुलवामा हमलाः शहीदों की संख्या बढ़कर हुई 44, कैबिनेट की बैठक, राजनाथ जा रहे कश्मीर
वहीं आतंकी हमले को लेकर सरकार और पीएम मोदी का कहना है कि देश के सैनिकों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. वहीं जम्मू और कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर चर्चा के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति (सीसीएस) की आज बैठक होगी. सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह बैठक पुलवामा की फिदायिन हमले की घटना की पृष्ठभूमि में हो रही है जिसमें 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए हैं.
सीआरपीएफ @crpfindia, देश का एक बहादुर और अग्रणी सुरक्षा बल है। देश की सुरक्षा और सम्प्रभुता की रक्षा के लिए इस बल ने समय-समय पर बहुत कुर्बानियाँ दी हैं । जम्मू और कश्मीर में शान्ति और व्यवस्था कायम रखने में इस बल का अहम योगदान है ।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) February 14, 2019
आज कृतज्ञ भारत उन सभी वीर जवानों को जिन्होंने अपने प्राणों का बलिदान किया है, उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है तथा इस कठिन घड़ी में उनके परिवारों के साथ पूरी तरह खड़ा है।शान्ति और अमन को भंग करने वाले सभी तत्वों के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए हम दृढ़संकल्पित हैं
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) February 14, 2019
वहीं राजनाथ सिंह ने आतंकी हमले को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘‘(जम्मू कश्मीर के) पुलवामा में सीआरपीएफ पर आज का कायराना हमला बहुत ही पीड़ाजनक और विचलित कर देने वाला है. मैं सीआरपीएफ के हर उस जवान को नमन करता हूं जिसने देश की सेवा में अपनी जान कुर्बान की है.’’