ट्रेन सेवाओं पर कोहरे और सर्दी की मार, देरी से चल रही हैं तमाम ट्रेनें, कुछ हुईं कैंसिल!
Advertisement

ट्रेन सेवाओं पर कोहरे और सर्दी की मार, देरी से चल रही हैं तमाम ट्रेनें, कुछ हुईं कैंसिल!

देश के उत्तरी भाग में सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है। कोहरे का असर दिल्ली आने वाली ट्रेनों पर भी पड़ रहा है। कोहरे के कारण दिल्ली पहुंचने वाली 52 ट्रेनें देरी से चल रही हैं जबकि 5 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है।

ट्रेन सेवाओं पर कोहरे और सर्दी की मार, देरी से चल रही हैं तमाम ट्रेनें, कुछ हुईं कैंसिल!

नई दिल्ली: देश के उत्तरी भाग में सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है। कोहरे का असर दिल्ली आने वाली ट्रेनों पर भी पड़ रहा है। कोहरे के कारण दिल्ली पहुंचने वाली 52 ट्रेनें देरी से चल रही हैं जबकि 5 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है।

मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अनुमान जताया है। राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में सुबह से ही कोहरे की हल्की चादर बिछी हुई है। ट्रेनों की लेटलतीफी से पब्लिक को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को ट्रेन के इंतजार में घंटों स्टेशन पर बैठना पड़ता है।

घने कोहरे के कारण शुक्रवार को आधा दर्जन ट्रेनों का परिचालन रद रहा। वहीं दर्जन भर से अधिक ट्रेनें अपने नीयत समय से दो से 12 घंटे तक विलंब से चल रही है। रेल सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को 12506 डाउन नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, 15909 अप/15910 डाउन अवध असम एक्सप्रेस, 15275 अप/15276 डाउन बरौनी-सहरसा-बरौनी जंक्शन एक्सप्रेस एवं 15097 अप भागलपुर जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस का परिचालन रद था।

कोहरे के चलते शुक्रवार को कोटा-पटना एक्सप्रेस सहित एक दर्जन ट्रेनें लेट चल रही है। जिसमें अधिकतर ट्रेनें 3 घंटे अधिक देरी से पटना जंक्शन पहुंचेगी। डाउन में जियारत एक्सप्रेस 1:30 घंटे, फरक्का एक्सप्रेस 3:30 घंटे, अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस 4 घंटे, मगध एक्सप्रेस 8:10 घंटे, अर्चना एक्सप्रेस 21:30 घंटे, कोटा-पटना एक्सप्रेस 3 घंटे, कुंभ एक्सप्रेस 3 घंटे एवं ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस 7:20 घंटे लेट से चल रही है। वहीं अप में तूफान एक्सप्रेस 3:30 घंटे, मगध एक्सप्रेस 7:30 घंटे, टाटा-दानापुर एक्सप्रेस 35 मिनट एवं उपासना एक्सप्रेस 2:30 घंटे देरी से पहुंचेगी।

12424 डाउन नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस अपने नीयत समय से तीन घंटे, 12488 डाउन आनंद विहार जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन अपने नीयत समय से पांच घंटे, 12436 डाउन नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन अपने नीयत समय से चार घंटे, 11124 डाउन ग्वालियर बरौनी मेल अपने नीयत समय से 12 घंटे, 15232 डाउन गोंदिया बरौनी जंक्शन एक्सप्रेस ट्रेन अपने नीयत समय से पांच घंटे, 15904 डाउन चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन अपने नीयत समय से नौ घंटे, 19710 डाउन जम्मूतवी गुवाहाटी कविगुरु एक्सप्रेस ट्रेन अपने नीयत समय से चार घंटे, 15652 डाउन जम्मूतवी गुवाहाटी लोहित एक्सप्रेस ट्रेन अपने नीयत समय से आठ घंटे विलंब से चलने की सूचना है।

 

Trending news