खुफिया सूत्रों के हवाले दी गई इस जानकारी के बाद से कश्मीर में सेना और वायुसेना अलर्ट पर है.
Trending Photos
श्रीनगरः जम्मू कश्मीर में 5 पाकिस्तानी आतंकियों के छिपे होने की सूचना है. खुफिया सूत्रों के हवाले से खबर है कि पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) से आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के 5 आतंकियों के एक ग्रुप ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की है. ऐसी जानकारी है कि जैश इन 5 ट्रेंड आतंकियों ने पिछले सप्ताह ही भारत में घुसपैठ की है. ये आतंकी कश्मीर घाटी में किसी बड़े हमले को अंजाम दे सकते है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि जैश के आतंकी सुरक्षाबलों पर हमला कर सकते हैं. खुफिया सूत्रों की जानकारी मिलने के बाद से कश्मीर घाटी में सेना और वायुसेना अलर्ट पर है.
आज जम्मू कश्मीर में सेना की चिनार कोर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले है.
Jammu and Kashmir: A joint press conference by Chinar Corps Commander Lt General K J S Dhillon and J&K DGP Dilbag Singh will be held in Srinagar later today. (file pics) pic.twitter.com/e86abdj2nC
— ANI (@ANI) August 2, 2019
J&K में अतिरिक्त जवानों की तैनाती पर बोला गृह मंत्रालय, 'यह नियमित प्रक्रिया है और...'
गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में करीब एक हफ्ते पहले सुरक्षाबलों की अतिरिक्त 100 कंपनियों की तैनाती का आदेश दिया गया है. उनकी तैनाती के स्थान पर उनके पहुंचने की प्रक्रिया जारी है. गृह मंत्रालय ने कहा कि यह नियमित प्रक्रिया है.
गृह मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि आंतरिक सुरक्षा स्थिति, प्रशिक्षण संबंधी आवश्यकताएं, अर्धसैनिक बलों की तैनाती में बदलाव उनको आराम और स्वास्थ्य लाभ देने, केंद्रीय बलों को तैनात करना और उन्हें हटाना, ये नियमित प्रक्रियाएं हैं. मंत्रालय ने यह भी कहा है कि किसी तय स्थान पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती और उनकी गतिविधि के संबंध में कभी भी सार्वजनिक तौर पर चर्चा नहीं की गई है.