लखीमपुर मामले पर अखिलेश यादव के तीखे बोल, `टायरों से रौंदा जा रहा है देश का कानून`
Akhilesh Yadav PC: अखिलेश यादव ने लखीमपुर हिंसा मामले को लेकर यूपी सरकार को घेरने की कोशिश की. उन्होंने यूपी सरकार पर कई आरोप लगाए. उन्होंने पूछा कि कार्रवाई में देरी क्यों हो रही है?
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav PC) ने यूपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि देश का कानून जीप के टायरों के नीचे कुचला जा रहा है. मौजूदा सरकार लगातार भेदभाव कर रही है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) केवल गाड़ी से कानून को रौंदना चाहती है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो.
अखिलेश यादव ने की मंत्री के इस्तीफे की मांग
अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस ने आशीष मिश्रा को समन नहीं गुलदस्ता भेजा है. अजय मिश्रा के मंत्री पद पर रहते हुए इंसाफ नहीं मिलेगा. गृह राज्य मंत्री इस्तीफा दें. देरी इसीलिए हुई जिससे इंसाफ नहीं मिले. इंसाफ के लिए जो परिवार बैठे हैं उन्हें न्याय मिलना चाहिए.
आशीष मिश्रा से पूछताछ जारी
बता दें कि दूसरा समन जारी होने के बाद आरोपी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा आज (शनिवार को) पुलिस के सामने पेश हुए. आशीष मिश्रा लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मुख्य आरोपी हैं. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- नशे के दलदल में फंसता भारत का भविष्य, 18 साल से कम के युवा हो रहे ड्रग के आदी
वहीं दूसरी तरफ आशीष मिश्रा के समर्थक भी लखीमपुर खीरी में क्राइम ब्रांच के दफ्तर तक पहुंच गए हैं, जहां आशीष मिश्रा से पूछताछ चल रही है. शुक्रवार को आशीष मिश्रा पुलिस के नोटिस के बावजूद पेश नहीं हुए थे. उन्होंने अपनी खराब तबीयत का हवाला दिया था.
दूसरे नोटिस में आशीष मिश्रा को चेतावनी दी गई थी कि अगर वो पुलिस के सामने पेश नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि आशीष मिश्रा आज (शनिवार को) अपने चार वकीलों के साथ लखीमपुर में क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंचे थे.
LIVE TV