Uttar Pradesh Politics: मायावती के इकलौते विधायक का अखिलेश पर करारा प्रहार, सपा को बताया BJP की टीम बी
Advertisement
trendingNow11604368

Uttar Pradesh Politics: मायावती के इकलौते विधायक का अखिलेश पर करारा प्रहार, सपा को बताया BJP की टीम बी

BSP MLA On SP: मायावती की इकलौते विधायक उमाशंकर सिंह ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उत्तर प्रदेश विधानसभा में विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा कि सपा भाजपा की टीम बी है और BJP के साथ मिलकर काम करती है.

फाइल फोटो

BSP MLA Umashankar Singh On SP: उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Legislative Assembly) में बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party-BSP) के नेता उमाशंकर सिंह ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सपा नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) खुद भाजपा (BJP) की 'बी टीम' हैं.

भाजपा की 'बी टीम' सपा

जिला मुख्यालय (District Headquarters) पर पत्रकारों से बातचीत में उमाशंकर सिंह ने सपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि सपा भाजपा के साथ मिलकर काम कर रही है और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद भाजपा की 'बी टीम' हैं. बसपा नेता ने कहा कि 2017 में सरकार बनते ही भाजपा (BJP) ने अखिलेश यादव के कई कामों की जांच शुरू कराई लेकिन आज तक एक भी जांच में निर्णय सामने नहीं आया.

'भाजपा के कार्यक्रम में सपा की सहभागिता'

उमाशंकर सिंह ने सपा के प्रमुख महासचिव राम गोपाल यादव (Chief General Secretary Ram Gopal Yadav) को लेकर दावा किया कि वह भी भाजपा की प्लानिंग का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के बड़े नेताओं के साथ अक्सर उनकी बैठक होती रहती है. उन्होंने ये भी दावा किया कि भाजपा के लोग जो कार्यक्रम बनाते हैं उसमें उनकी भी सहभागिता होती है. उमाशंकर सिंह ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग ने भी समझ लिया है कि अखिलेश यादव कहीं उनके लिए खड़े नहीं हो सकते हैं. वह केवल अल्पसंख्यक वर्ग का इस्तेमाल करते हैं.

बसपा अल्पसंख्यक वर्ग की हितैषी: उमाशंकर सिंह

उमाशंकर सिंह ने बसपा को अल्पसंख्यक वर्ग का हितैषी करार देते हुए कहा कि बसपा की पूर्ववर्ती सरकार में अल्पसंख्यक वर्ग को सबसे अधिक सम्मान मिला. नसीमुद्दीन सिद्दीकी 22 विभाग के मंत्री रहे, प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ. उन्होंने इसके साथ ही आरोप लगाया कि कि अखिलेश यादव की सरकार में दंगा ही दंगा होता है क्योंकि उनको डर पैदा करना है.

(इनपुट: एजेंसी)

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news