बठिंड़ा-अनूपगढ-सूरतगढ़ के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, 31 दिसंबर तक लगाएगी कुल 714 फेरे
Advertisement

बठिंड़ा-अनूपगढ-सूरतगढ़ के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, 31 दिसंबर तक लगाएगी कुल 714 फेरे

04781  बठिंड़ा-अनूपगढ़ दैनिक स्पेशल ट्रेन 7 जुलाई से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन बठिंडा से सुबह 6.40 बजे प्रस्थान करेगी. 

स्‍पेशल ट्रेन के परिचालन से करीब एक दर्जन स्‍टेशनों से सफर करने वाले मुसाफिरों को लाभ मिलेगा. (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: मुसाफिरों की सहूलियत लिए भारतीय रेलवे बठिंड़ा-अनूपगढ़-बठिंड़ा के बीच स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन करेगी. भारतीय रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्‍या 04781  बठिंड़ा-अनूपगढ़ दैनिक स्पेशल ट्रेन 7 जुलाई से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन बठिंडा से सुबह 6.40 बजे प्रस्थान करेगी. 

रेलवे के अनुसार, यह ट्रेन उसी दिन पूर्वाह्न 11.55 बजे अनुपगढ पहुंचेगी. वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 04782 अनूपगढ़-बठिंड़ा दैनिक स्पेशल ट्रेन 6 जुलाई से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन अनूपगढ़ से दोपहर 12.30 बजे प्रस्थान करके उसी दिन शाम 5.30 बजे बठिंडा पहुंचेगी.

भारतीय रेलवे के अनुसार, इस ट्रेन में 1 शयनयान श्रेणी, 7 सामान्य श्रेणी और 2 द्वितीय श्रेणी सह सामानयान के कोच होंगे. रेलवे के वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि बठिंड़ा-अनूपगढ़-बठिंड़ा स्पेशल ट्रेन मार्ग में संगत, मंडी डबवाली, धाबन, संगेरिया, हनुमानगढ, डाबली रतन, पीली बंगन, सूरतगढ जंक्‍शन, सरूपसर जंक्‍शन, श्रीविजय नगर और राम सिंहपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

यह भी पढ़ें: और भी सुहाना होगा रेल का सफर, ICF कोच को अपग्रेड किया जाएगा

उन्‍होंने बताया कि 04783  बठिंड़ा-सूरतगढ़ दैनिक स्पेशल ट्रेन 6 जुलाई से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन बठिंडा से शाम 7.00 बजे प्रस्थान कर, उसी दिन रात्रि 10.00 बजे सूरतगढ़ पहुंचेगी. वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 04784 सूरतगढ़-बठिंड़ा दैनिक स्पेशल ट्रेन 7 जुलाई से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन सूरतगढ़ से सुबह 06.20 बजे  प्रस्थान करके उसी दिन सुबह 09.30 बजे बठिंडा  पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE: इस बजट में रेलवे के लिए हो सकता है यह रोडमैप

उन्‍होंने बताया कि इस ट्रेन में 1 शयनयान श्रेणी, 7 सामान्य श्रेणी और 2 द्वितीय श्रेणी सह सामानयान के कोच होंगे. बठिंड़ा-सूरतगढ़-बठिंडा स्पेशल ट्रेन मार्ग में संगत, मंडी डबवाली, धाबन, संगेरिया, मानकसर, हनुमानगढ, डाबली रतन, और पीली बंगन स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Trending news