स्‍पाइज जेट शुरू करेगी 12 नई फ्लाइट, कोलंबो से हैदराबाद के बीच अब सीधी उड़ान
Advertisement
trendingNow1503905

स्‍पाइज जेट शुरू करेगी 12 नई फ्लाइट, कोलंबो से हैदराबाद के बीच अब सीधी उड़ान

एयरलाइन का दावा है कि हैदराबाद से पहली बार कोई लो कॉस्‍ट कैरियर कोलंबो के लिए सीधी उड़ान उपलब्‍ध कराने जा रही है.

फाइल फोटो

नई दिल्‍ली: स्‍पाइज जेट एयरलाइन जल्‍द एक दर्जन रूट्स पर अपनी नई उड़ान शुरू करने जा रही है. स्‍पाइस जेट द्वारा शुरू की जा रही सभी उड़ानों का परिचालन रीजनल कनेक्टिविटी स्‍कीम के तहत किया जाएगा. जिन शहरों के लिए स्‍पाइस जेट अपनी नई उड़ान शुरू करने जा रहा है, उनमें अहमदाबाद, किशनगढ़, गुवहाटी, लखीमपुर, जयपुर, अमृतसर, चेन्‍नई, पटना, सूरत, हैदराबाद शामिल है. इन उड़ानों के अलावा, स्‍पाइस जेट हैदराबाद से कोलंबो के बीच सीधी उड़ान शुरू करने जा रही है. एयरलाइन का दावा है कि हैदराबाद से पहली बार कोई लो कॉस्‍ट कैरियर कोलंबो के लिए सीधी उड़ान उपलब्‍ध कराने जा रही है. 

31 मार्च से 15 अप्रैल के बीच शुरू होगी ये उड़ानें 
स्‍पाइस जेट के प्रवक्‍ता के अनुसार, एयरलाइन द्वारा शुरू की जा रही सभी 10 घरेलू उड़ानों का परिचालन 31 मार्च से शुरू कर दिया जाएगा. वहीं हैदराबाद से कोलंबो के लिए शुरू होने वाली उड़ान का कामर्शियल ऑपरेशन 15 अप्रैल से शुरू हो जाएगा. उन्‍होंने बताया कि हैदराबाद से कोलंबो के बीच शुरू होने वाली उड़ान का परिचालन सप्‍ताह में पांच दिन किया जाएगा. मंगलवार और बुधवार को इस फ्लाइट का परिचालन नहीं किया जाएगा.  नई उड़ानों को लेकर स्‍पाइस जट की चीफ सेल्‍स एण्‍ड रेवेन्‍यू ऑफिसर शिल्‍पा भाटिया ने कहा कि “कोलंबो के लिए हमारी नई उड़ान भारत और श्रीलंका के बीच नेटवर्क को मजबूत करने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करती है. हम इस क्षेत्र में पर्यटन और व्यावसायिक यात्रियों के लिए जबरदस्त क्षमता देखते हैं.”

कितना होगा किराया

सेक्‍टर  किराया 
हैदराबाद - कोलंबो  6499 रुपए
कोलंबो - हैदराबाद   7599 रुपए 
अहमदाबाद - किशनगढ   2464 रुपए
किशनगढ - अहमदाबाद   2464 रुपए
गुवहाटी - लखीमपुर   1931 रुपए 
लखीमपुर - गुवहाटी   1931 रुपए
चेन्‍नई-पटना   3911 रुपए
पटना - चेन्‍नई   3973 रुपए
चेन्‍नई - सूरत   2599 रुपए 
सूतर - चेन्‍नई   2599 रुपए 
जयपुर - अमृतसर   2837 रुपए
अमृतसर - जयपुर   2933 रुपए

 - 

 

Trending news