श्रीदेवी की मौत पर सवाल उठाने वाले सुब्रमण्यम स्वामी को अमर सिंह ने दी सलाह
Advertisement

श्रीदेवी की मौत पर सवाल उठाने वाले सुब्रमण्यम स्वामी को अमर सिंह ने दी सलाह

बीजेपी सांसद और प्रसिद्ध वकील सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने श्रीदेवी की मौत पर सवाल उठाते हुए कहा था 'सिनेमा एक्‍ट्रेसेस के दाऊद से जो रिश्‍ते हैं, हमें उस पर भी थोड़ा ध्‍यान देना चाहिए'

समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने श्रीदेवी की मौत पर सवाल उठाने वालों को दी सलाह (फोटोः एएनआई)

नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मंगलवार रात भारत पहुंच सकता है. दुबई पुुलिस ने श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को तमात औपचारिकताओं के बाद उनके घरवालों को सौंप दिया है. पूर्व समाजवादी पार्टी के नेता और श्रीदेवी व बोनी कपूर के करीबी अमर सिंह ने इस खबर की पुष्टि की है. श्रीदेवी की मौत से जुड़े मामले में पर उठाए जा रहे सवालों को लेकर अमर सिंह ने बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी को भी खरी-खरी सुनाई है. उन्होंने कहा कि कृपया किसी भी तरह के झूठे आरोप ना लगाएं.  अमर सिंह का यह बयान स्वामी के उस बयान पर प्रतिक्रिया के रूप में आया है जिसमें स्‍वामी ने अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद का भी नाम लिया था. स्वामी ने कहा था, 'सिनेमा एक्‍ट्रेसेस के दाऊद से जो रिश्‍ते हैं, हमें उस पर भी थोड़ा ध्‍यान देना चाहिए.'

अमर सिंह ने स्वामी को जवाब देते हुए कहा, 'अब दुबई पब्लिक प्रोसेक्यूशन की सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी है, मैं प्रार्थना करता हूं मीडिया के मेरे दोस्तों से और मेरे दोस्त सुब्रमण्यम स्वामी से कि प्लीज फाल्स (गलत) आरोप ना लगाएं. श्रीेदेवी जा का पार्थिव शरीर आज रात पहुंच जाएगा और उनका अंतिम संस्कार कल (बुधवार) दोपहर में किया जाएगा. '

 

आपको बता दें कि श्रीदेवी की मौत के बाद आई पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि उनकी मौत दुर्घटनावश बाथटब में गिरकर डूबने से हुई है. साथ ही उनके ब्लड में अल्‍कोहल की मात्रा भी पाई गई है. पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट के बाद से ही कई लोगों ने इस पर सवाल उठाए. इसी कड़ी में अब बीजेपी सांसद और प्रसिद्ध वकील सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने भी श्रीदेवी के मौत पर सवाल उठाते हुए नया मोड़ दे दिया है.

यह भी पढ़ेंः दुबई पुलिस ने दिया क्‍लीयरेंस, एयरपोर्ट पहुंचा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर

एएनआई के अनुसार स्वामी ने इस मामले पर बयान दिया है, 'हमें इंतजार करना चाहिए कि प्रॉसिक्‍यूशन क्‍या तथ्‍य सामने रखते हैं. मीडिया में आ रहे तथ्‍य भरोसे लायक नहीं हैं. वह हार्ड लिकर नहीं लेती थीं, तो वह उनके शरीर में कैसे पाया गया? सीसीटीवी कैमरों का क्‍या हुआ? डॉक्‍टर अचानक मीडिया के समाने आ गए और उन्‍होंने कह दिया कि उनकी मौत कार्डिएक अरेस्‍ट से हुई है.' सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने इस मामले पर अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद का भी नाम लिया है. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार उन्‍होंने कहा, 'सिनेमा एक्‍ट्रेसेस के दाऊद से जो रिश्‍ते हैं, हमें उस पर भी थोड़ा ध्‍यान देना चाहिए.'

Trending news