SSR Death case: सच के और करीब पहुंचेगी CBI, FSL के सबूत आने के बाद दिल्ली तक बढ़ा जांच का दायरा
Advertisement
trendingNow1736645

SSR Death case: सच के और करीब पहुंचेगी CBI, FSL के सबूत आने के बाद दिल्ली तक बढ़ा जांच का दायरा

सुशांत सिंह की राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से पर्दा उठाने के लिए मुंबई गई सीबीआई  (CBI) की CFSL की 6 सदस्यी टीम दिल्ली आ चुकी है. CFSL के ये सभी एक्सपर्ट अपने साथ सुशांत के फ्लैट और मुंबई पुलिस से मिले वो तमाम सबूत लेकर वापस आई है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: सुशांत सिंह की राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से पर्दा उठाने के लिए मुंबई गई सीबीआई  (CBI) की CFSL की 6 सदस्यी टीम दिल्ली आ चुकी है. CFSL के ये सभी एक्सपर्ट अपने साथ सुशांत के फ्लैट और मुंबई पुलिस से मिले वो तमाम सबूत लेकर वापस आई है. जिनका वैज्ञानिक परीक्षण (Scientific profiling) करके सच के बेहद करीब पहुंचा जा सकता है. 

  1. दिल्ली तक बढ़ा सुशांत की मौत का दायरा
  2. मुंबई से दिल्ली लाए गए थे मिस्ट्री के सबूत
  3. CFL की प्रोफाइलिंग में अलग जानकारी

FSL प्रोफाइलिंग में अंतर
24 अगस्त को दिल्ली आने के बाद के अगले दिन से ही सीबीआई की इस सेंट्रल फोरेंसिक साइन्स लैब के एक्सपर्ट जांच करने में जुटे हुए है. सीबीआई के सूत्रों से जानकारी मिली है CFSL को अपनी प्रोफाइलिंग में जो जानकारी मिली है वो मुम्बई FSL से काफी अलग है. 

ये भी पढ़ें- Rhea Chakraborty को सुशांत की बहन ने दिया करारा जवाब, कहा- 'तुम्हारी इतनी हिम्मत...'

दिल्ली तक बढ़ा दायरा
सूत्रों का कहना है कि गवाहों के ब्यान में भी काफी विरोधाभास है. सीबीआई के अब 9 सदस्य मुंबई में रहकर जांच कर रहे है. जबकि सीबीआई ने अब अपनी जांच का दायरा बडा दिया है और दिल्ली में भी पूछताछ के लिए एक डीएसपी और एक सब इंस्पेक्टर को नियुक्त किया है जो इस केस से जुड़े लोगों के ब्यान दिल्ली में दर्ज करेंगे. गुरुवार को सीबीआई की डीआईजी गगनदीप गंभीर ने सुशांत की बहन और किसी अन्य से काफी देर तक पूछताछ की थी.

सीबीआई अभी तक कि जांच में जिन सबूतों को अहम मान कर चल रही हैं, उनमे गवाहों के ब्यान है जो मुंबई पुलिस को दिए गए ब्यानों से मेल नही खाते है. ज्यादातर गवाहों के ब्यानों में काफी विरोधाभास देखने मे मिल रहा है इस लिए सीबीआई गवाहों से हर रोज बुलाकर पूछताछ कर रही है. वहीं सीबीआई की एसआईटी को इंतजार है पिछले 48 घंटो से चल रही CFSL की लैब में साइंटिफिक जांच की पूरी रिपोर्ट की. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news