बैंक में चुपके से घुसा बच्चा, कैश काउंटर से ले भागा 10 लाख रुपये, तलाश में जुटी पुलिस
मंगलवार को 10 साल का एक बच्चा सहकारी बैंक की जावद शाखा से 10 लाख रुपये लेकर चंपत हो गया.
नीमच: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच जिले में बैंक से 10 लाख रुपये उड़ाने वाले बच्चे को पुलिस दो दिन बाद भी खोज नहीं पाई है. बच्चे और उससे जुड़े एक युवक की तलाश में पुलिस की टीमें सक्रिय हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को 10 साल का एक बच्चा सहकारी बैंक की जावद शाखा से 10 लाख रुपये लेकर चंपत हो गया.
बच्चे की हरकत सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है. बच्चा महज 30 सेकेंड में यह रकम उठाकर बैंक से चंपत हो गया. बच्चा भुगतान काउंटर के कैशियर के अपने केबिन से निकलते ही सामने रखे नगदी के बंडल लेकर भाग गया. आशंका जताई जा रही है कि 20 साल के एक युवक ने बच्चे से नगदी की चोरी करवाई.
ये भी पढ़ें- यूपी STF के हत्थे चढ़ा अबु सलेम का गुर्गा, डी कंपनी का डर दिखा करता था रंगदारी
पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने गुरुवार को कहा कि बैंक से रकम चुराने वाले बच्चे की तलाश जारी है, अब तक बच्चे का पता नहीं चल पाया है. पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में लगी है.