केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि खेल को लेकर इतनी जागरूकता और मेहनत अन्य राज्यों की सरकारों में देखने को नहीं मिलती.
Trending Photos
अहमदाबाद: गुजरात राज्य के 10वें खेल महाकुंभ 2019 का रविवार को प्रारंभ हो गया. 2019 में अबतक सबसे ज्यादा 46 लाख खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. साथ ही में कई खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सन्मानित किया गया. वहीं, खेल के साथ-साथ फिट इंडिया के लिए भी बच्चों को संदेश दिया गया.
बता दें कि वर्ष 2010 में तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात राज्य में खेल महाकुंभ की शुरूआत कराई थी. आज से शुरू हुए 10 वे खेल महाकुंभ में सीएम विजय रूपानी, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, यूपी की गवर्नर आनंदीबेन पटेल खास उपस्थित रहे. मंत्री किरेन रिजिजू ने फुटबॉल को किक लगाकर 10वें खेल महाकुंभ की शुरुआत की. इस मौके पर पुलेला गोपीचंद, गगन नारंग, मेरीकॉम, दीपा मलिक, विश्वनाथ आनंद और एलावेनिल वलारिवन भी उपस्थित रही.
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि खेल को लेकर इतनी जागरूकता और मेहनत अन्य राज्यों की सरकारों में देखने को नहीं मिलती. पीएम मोदी का शुरू किया हुआ अभियान 10 साल बाद भी उतने ही बेहतर तरीके से आगे बढ़ाया जा रहा है. खेल को लेकर जम्मू कश्मीर और लेह लद्दाख के युवाओं के बारे में पूछे गए एक सवाल में उन्होंने बताया कि सब को खेल के लिए समान अधिकार दिया जाएगा, फिर चाहे वो कश्मीर हो या लेह लद्दाख. वहां के युवाओं को भी आगे आने का मौका मिले, ऐसी सरकार द्वारा योजनाएं बनाई जाएगी. आने वाले दिनों में राज्यों के खेल मंत्रियों की कॉन्फ्रेंस भी गुजरात के केवडिया में करने का प्रस्ताव रखे गए होने की जानकारी भी दी.
वहीं, यूपी की गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने कुपोषित बच्चों के आंकड़े रखकर कहा कि देश मे 30 से 35% बच्चे कुपोषित हैं. सही समझ और नेतृत्व इस दर को कम कर सकती है. साथ ही में आज केंद्र सरकार देश के हर एक नागरिक के स्वास्थ्य के पीछे 7 हजार रुपये प्रति वर्ष खर्च कर रही है. जो फिटनेस अगर सही होगी तो ये घटकर 1 हजार रुपये तक पहुंच जाएगी. ऐसी कोशिश करनी चाहिए जिसके लिए फिटनेस जरूरी है, उसका महत्व देश के नागरिकों को समझना होगा.
खेल महाकुंभ में 40 से भी ज्यादा खेल आयोजित किये जाते हैं, जिसमें स्कूल के बच्चों से लेकर 60 वर्ष की उम्र तक के लोग हिस्सा लेते हैं. इन खेलों में कबड्डी, टेबल टेनिस, खो-खो, बॉक्सिंग, स्विमिंग, फुटबॉल, बॉलीबॉल, दौड़, शूटिंग, कराटे, बैडमिंटन जैसे खेल खिलाये जाते है. विजेता को राज्य सरकार की तरफ से पुरस्कृत भी किया जाता है. साथ ही में खेल क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया जाता है. इस खास मौके पर मंत्री किरेन रिजिजू और अन्य महान खिलाड़ियों के साथ विद्यार्थियों का इंटरेक्शन भी करवाया गया. गगन नारंग और दीपा मलिक ने खेल में फिटनेस का कितना महत्व है और फिटनेस के बलबूते उन्होंने किस तरह अपने-अपने क्षेत्र में सफलता हासिल की, उसके बारे में बच्चों से बातचीत की और फिटनेस का महत्व बताकर प्रेरित किया.