जिला अस्पताल में 2 डॉक्टर समेत 19 कर्मचारी मिले COVID-19 पॉजिटिव, मचा हड़कंप
Advertisement

जिला अस्पताल में 2 डॉक्टर समेत 19 कर्मचारी मिले COVID-19 पॉजिटिव, मचा हड़कंप

कुछ दिन पहले अस्पताल में एक गर्भवती महिला डिलीवरी के बाद उसकी टेस्ट रिपोर्ट COVID-19 संक्रमित पाई गई थी.

ऊधमपुर का जिला अस्पताल

जम्मू: कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से भारत में बढ़ रहे हैं. ऐसे में जम्मू में ऊधमपुर के जिला अस्पताल में 2 डॉक्टर और 17 पैरामेडिकल स्टाफ के सदस्यों के COVID-19 पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है. इतनी ज्यादा संख्या में कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने सभी डॉक्टरों और  पैरामेडिकल स्टाफ के सदस्यों के COVID-19 टेस्ट करवाने का निर्णय लिया है.

  1. ऊधमपुर के जिला अस्पताल में 2 डॉक्टर हुए संक्रमित
  2. पैरामेडिकल स्टाफ के 17 सदस्य भी COVID-19 पॉजिटिव पाए गए
  3. संक्रमित मरीज के इलाज के दौरान अस्पताल में फैला कोरोना

दरअसल कुछ दिन पहले अस्पताल में एक गर्भवती महिला डिलीवरी के बाद उसकी टेस्ट रिपोर्ट COVID-19 संक्रमित पाई गई थी. फिर संक्रमित महिला के संपर्क में आई 2 लेडी डॉक्टर और 17 पैरामेडिकल स्टाफ के सदस्यों का COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव आया.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में बुधवार तक कोरोना के कुल 4,346 मामले सामने आए हैं और इनमें से 48 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- J&K: शोपियां में सुरक्षाबलों ने मारे 4 आतंकी, पाकिस्तान ने LoC पर दागे मोर्टार

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार सुबह 9:00 बजे तक का अपडेट जो जारी किया गया है उसके मुताबिक, देश में कोरोना के 1,33,632 एक्टिव केस हैं जबकि 1,35,206 लोग अभी तक ठीक हो चुके हैं. ठीक होने वालों की संख्या एक्टिव मामलों के मुकाबले 50 फीसदी ज्यादा है. कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 7745 लोगों की मौत हुई है.

ये वीडियो भी देखें-

Trending news