शरद पवार से मिलने मुंबई जाएंगे कांग्रेस के ये 3 बड़े नेता, सरकार बनाने को लेकर फैसला संभव
Advertisement

शरद पवार से मिलने मुंबई जाएंगे कांग्रेस के ये 3 बड़े नेता, सरकार बनाने को लेकर फैसला संभव

आज NCP को रात 8 बजे तक राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करना है. 

शरद पवार से मिलने मुंबई जाएंगे कांग्रेस के ये 3 बड़े नेता, सरकार बनाने को लेकर फैसला संभव

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान पर आज विराम लगने की संभावना है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि एनसीपी को सरकार बनाने के न्योता मिलने के बाद आज कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल मुंबई जाएगा और एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिलेगा. खबरों की मानें तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल और अहमद पटले आज दोपहर शरद पवार से मुलाकात करेंगे. खबर ये भी है कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शरद पवार से फोन पर बात की है. 

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर जानकारी दी, 'कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शरद पवार जी से बात की है, आज सुबह मैं, अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे शरद पवार से आगे की बातचीत के लिए मुंबई जाएंगे.'

बता दें आज NCP को रात 8 बजे तक राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करना है. लेकिन अभी तक कांग्रेस पार्टी ने अपना रुख एनसीपी को साफ नहीं किया है.कभी कांग्रेस पार्टी यह कहती रही कि राज्य नेतृत्व इसपर निर्णय करेगा तो कभी कांग्रेस नेताओं ने गेंद पार्टी आलाकमान के पाले में फेंक दी. महाराष्ट्र में कांग्रेस के 44 विधायक हैं और उनमें से 40 विधायक जयपुर में ठहरे हुए है.

बता दें कि मंगलवार सुबह नई स्थित सोनिया गांधी के निवास पर महाराष्ट्र को लेकर बैठक हुई. इस बैठक में एके एंटनी और केसी वेणुगोपाल पहुंचे. इस बैठक में तय हुआ है कि कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मुंबई जाएगा.  वैसे NCP और कांग्रेस के नेताओं में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। जो कि गठबंधन से पहले अच्छा संकेत नहीं है.

Trending news