सरदेसाई ने कहा कि गांधी का वह भाव उनकी "राजनीतिक चालाबजी" के चलते निरर्थक हो गया.
Trending Photos
गोवा: गोवा के मंत्री विजय सरदेसाई ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीमार चल रहे मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से मुलाकात करके जो सद्भाव कमाया था उस पर उन्होंने मुलाकात के बाद दिये गए बयानों से पानी फेर दिया.
सरदेसाई ने कहा कि गांधी का वह भाव उनकी "राजनीतिक चालाबजी" के चलते निरर्थक हो गया. यह दुर्भाग्यपूर्ण है और इसने कांग्रेस अध्यक्ष के कद को बौना साबित कर दिया है. गौरतलब है कि राहुल गांधी ने मंगलवार को अग्नाशय संबंधी बीमारी से पीड़ित मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से गोवा विधानसभा परिसर में मुलाकात की थी.
मुलाकात के कुछ ही घंटे बाद राहुल ने कोच्चि में कहा था कि पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने उन्हें बताया कि नए राफेल सौदे से उनका कोई लेना देना नहीं है. राहुल के इस बयान की भाजपा ने तीखी आलोचना की थी. (इनपुट: भाषा)