असम: AGP ने कहा, 'नागरिकता बिल अगर संसद में पास हुआ तो तोड़ देंगे बीजेपी से गठबंधन'
Advertisement

असम: AGP ने कहा, 'नागरिकता बिल अगर संसद में पास हुआ तो तोड़ देंगे बीजेपी से गठबंधन'

एजीपी ने नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2016 के संसद में पारित होने की सूरत में बीजेपी से संबंध तोड़ने की बात कही है. 

(फाइल फोटो)

गुवाहाटी: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से सोमवार को अलग होने के बाद असम गण परिषद (एजीपी) ने भी असम में सत्तारूढ़ बीजेपी से गठबंधन तोड़ने की चेतावनी दी है. पार्टी ने ‘रास नहीं आ रहे’ नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2016 के संसद में पारित होने की सूरत में बीजेपी से संबंध तोड़ने की बात कही है. 

एजीपी अध्यक्ष अतुल बोरा ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिख कर कहा कि इस तरह की संभावना होने पर पार्टी के पास “मौजूदा गठबंधन तोड़ने” के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता है.

पत्र में यह भी कहा गया कि एजीपी और बीजेपी के बीच गठबंधन सीटों के बंटवारे, असम समझौते और राज्य के अन्य बड़े मुद्दों को लेकर हुआ था. लेकिन केंद्र द्वारा नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2016 को संसद में लाने के साथ ही इस विषय पर अध्यादेश लाने की घोषणा करने से दोनों पार्टियों के बीच बनी सहमति ‘बिगड़ी'  है. साथ ही इसमें कहा गया कि असम समझौते को “निरर्थक” बनाने की मंशा से ऐसा किया गया.

क्या कहा बीजेपी ने?
बोरा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी की असम इकाई के प्रमुख रंजीत कुमार दास ने कहा कि एजीपी के साथ गठबंधन के मुद्दे पर चर्चा 13 दिसंबर को होने वाली उनकी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में होगी. 

बोरा ने सोमवार को यहां संवाददाताओं को पत्र की प्रति उपलब्ध कराई जिसमें लिखा है कि एजीपी 1985 के असम समझौते को लागू करने को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है. राज्य का राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) का मसौदा भी समझौते के अनुरूप तैयार किया गया है. 

एजीपी नागरिकता विधेयक का यह कहते हुए विरोध कर रही है कि इसके पारित होने से राज्य में एनआरसी को लेकर किए गए कार्य का कोई औचित्य नहीं रह जाएगा.

(इनपुट - भाषा)

Trending news