बीमार चल रहे मनोहर पर्रिकर पिछले चार महीनों में पहली बार पहुंचे ऑफिस
topStories1hindi484673

बीमार चल रहे मनोहर पर्रिकर पिछले चार महीनों में पहली बार पहुंचे ऑफिस

परिसर के बाहर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने पर्रिकर के आगमन पर उनके स्वागत में नारे लगाए.

बीमार चल रहे मनोहर पर्रिकर पिछले चार महीनों में पहली बार पहुंचे ऑफिस

पणजीः बीमारी चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पिछले चार महीनों में पहली बार मंगलवार को नववर्ष के अवसर पर यहां सचिवालय पहुंचे. 63 वर्षीय पर्रिकर अग्नाशय संबंधी बीमारी के कारण लंबे समय से कार्यालय नहीं आ पा रहे थे. उन्होंने पिछले साल अमेरिका और मुंबई के निजी अस्पतालों में उपचार कराया था. इससे पहले वह उपचार के लिए मुंबई जाने से पूर्व अगस्त 2018 को कार्यालय आए थे. सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री मेडिकल उपकरण के साथ सुबह करीब पौने 11 बजे सचिवालय के मुख्य द्वार पर अपनी कार से उतरे और लोगों को देखकर मुस्कुराए. इसके बाद वह भीतर गए.


लाइव टीवी

Trending news