Cyclone Vayu Weather Updates: चक्रवाती तूफान से निपटने की तैयारी पूरी, 'वायु' को बेअसर करेंगे सेना और वायुसेना
Cyclone Weather News Updates: राहत और बचाव कार्य के लिए सेना के दस्ते और वायुसेना के हेलीकॉप्टर तैनात...
Trending Photos
)
नई दिल्लीः सेना और वायुसेना ने चक्रवाती तूफ़ान वायु से निबटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. वहीं नेशनल डिज़ास्टर रिस्पॉन्स फोर्स यानि एडीआरएफ की एक बड़ी टीम बचाव और खोज के सारे साजोसामान के साथ अहमदाबाद पहुंच गई है. चक्रवाती तूफ़ान वायु के बुधवार को गुजरात के तट से टकराने की आशंका है.
सेना ने राज्य सरकार की मांग पर 10 कॉलम तैनात कर दिए हैं. ये कॉलम जामनगर, गिर, द्वारिका, पोरबंदर, मोर्बी, भावनगर, राजकोट और अमरेली में तैनात किए गए हैं. एक कॉलम लगभग एक कंपनी से छोटा यानि 70 सैनिकों का होता है जिसमें इंफेंट्री, आर्टिलरी, सिग्नल, इंजीनियरिंग, मेडिकल और सर्विस कोर के जवान शामिल होते हैं. इन सभी कॉलमों की तैनाती बुधवार दोपहर 12 बजे तक पूरी कर ली गई है.
Cyclone Vayu Updates:
#CycloneVayu UPDATE- #TEAMNDRFINDIA from Vijaywada being airlifted from Vijaywada to Jamnagar Airport overnite to serve the people of Gujarat and Diu before,during and in the aftermath of the cyclone- #NDRF4INDIA @NDRFHQ @HMOIndia @PMOIndia @ndmaindia pic.twitter.com/bTNF68wqST
— ѕαtчα n prαdhαn, dírєctσr gєnєrαl,ndrf (@satyaprad1) June 11, 2019
इसके अलावा सेना ने 24 कॉलमों को स्टैंड बाई पर भी रखा है जिन्हें किसी भी राहत और बचाव कार्य के लिए तैयार रहने को कहा गया है.
ये कॉलम मेडिकल टीमों के साथ-साथ छोटी-छोटी नावों और दूसरे उपकरणों से लैस हैं और राज्य के इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के निर्देश पर काम कर रहे हैं.
#CycloneVayu : #TEAMNDRFINDIA expresses its heartfelt thanks to @IAF_MCC for airlifting NDRF teams by C-17 (below)from Vijaywada to Jamnagar. More help may be required as situation develops #SERVINGINDIATOGETHER #LETSAVELIVES #PROACTIVEPARTNERSHIP@NDRFHQ @PMOIndia @HMOIndia pic.twitter.com/5zafnYr1B7
— ѕαtчα n prαdhαn, dírєctσr gєnєrαl,ndrf (@satyaprad1) June 11, 2019
वायुसेना की दक्षिण पश्चिमी कमान ने चक्रवाती तूफ़ान से होने वाले नुकसान से निबटने की तैयारी पूरी कर ली है. गुजरात के सभी नोडल प्वाइंट्स पर हल्के और मध्यम भारवाही हेलीकॉप्टरों को स्टैंड बाई पर रखा गया है. ये हेलीकॉप्टर राहत और बचाव कार्य के लिए ज़रूरी सभी उपकरणों से लैस हैं. इन हेलीकॉप्टरों को रडार और सेटेलाइटर कम्यूनिकेशन के ज़रिए आपदा में फंसे लोगों को बचाने के लिए भेजा जा सकता है.
तूफ़ान के बाद कम्यूनिकेशन की अड़चनों से निबटने के लिए मोबाइल कम्यूनिकेशन गाड़ियों को भी तय स्थानों पर तैनात कर दिया गया है. दक्षिण पश्चिम वायुकमान के गांधीनगर मुख्यालय में एक डिज़ास्टर मैनेजमेंट सेल बनाकर चक्रवाती तूफान की दिशा और रफ्तार पर नज़र रखी जा रही है.